हरीश कुमार गोयल बौद्धिक भारत समाचार
सिरोही हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी मेरी छोटी बिटिया जिज्ञासा ने इस बार 74 वे गणतंत्र दिवस पर जैसलमेर जिसे स्वर्ण नगरी त्रिकुट पहाड़ी पर सूर्य की पहली किरण पर ध्वजारोहण कर गणतंत्र दिवस मनाया एवं जैसलमेर की त्रिकूट पहाड़ी पर संविधान पढ़ा एवं ध्वजारोहण कर बेटी पढ़ाओ बेटी बचाओ का नारा देखकर समस्त देशवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं दी इस दौरान जिज्ञासा के पिता मोहन कुमार हीरागर एवं जितेंद्र ,लोकेश, चैतन्या ,राहुल ,आदि ने भारत की जय जय कार की एवं वंदे मातरम के नारे लगाए ।