रामलाल सोलंकी बौद्धिक भारत समाचार
पड़ियाल।ग्राम पड़ियाल की हायर सेकेंडरी विद्यालय मे 12 जनवरी को शासन के आदेशानुसार युवा दिवस पर सामूहिक सूर्य नमस्कार का आयोजन किया गया।सर्वप्रथम अतिथियों द्वारा माँ सरस्वती के चित्र पर माला अपर्ण कर पूजा की गई।उसके पश्चात् आकाशवाणी के माध्यम से सीधा प्रसारण सुन कर सूर्य नमस्कार किया गया।अथितियों ने छात्रों को प्रतिदिन योग कर निरोग रहने और स्वामी विवेकानंद के मार्ग पर चलने का संदेश दिया गया।विकास खंड शिक्षा अधिकारी सतीशचंद्र पाटीदार भी कार्यक्रम मे शामिल होकर छात्रों को प्रति दिन सूर्य नमस्कार करने के लाभ के बारे मे अगवत करवाया गया।इस अवसर पर ग्राम के वरिष्ठ नागरिक सुभाष अलावा,जनपद प्रति निधी उत्तम अलावा आदिवासी एकता मच धार जिला उपाध्यक्ष लोकेश अलावा, पत्रकार श्रवण मनावत प्राचार्य चम्पालाल मंडलोई,जन शिक्षक बलवीर नरगावे,राजप्रकाश त्रिवेदी सूरसिंह सिसोदिया जन शिक्षक तड़वाल सहित छात्र उपस्थित रहे।