नगरीय निकायो के निर्वाचन के मद्देनजर कलेक्टर, एसपी द्वारा मतदान केंद्रों का किया निरीक्षण।कलेक्टर ने छात्राओं को पढ़ाए टेंस।
रामलाल सोलंकी बौद्धिक भारत समाचार
पानसेमल नगर सहित जिले में अन्य स्थानों पर कलेक्टर,एसपी एवं जिला पंचायत सीईओ ने कर्मचारियों के साथ मतदान बूथों एवम शासकीय महाविद्यालय में बनाए गए स्ट्रॉन्ग रूम का निरीक्षण किया।पानसेमल शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में बनाए गए मतदान केंद्रों के निरीक्षण के बाद विद्यालय की कक्षा 9 से 12 तक की छात्राओं को अंग्रेजी ग्रामर के बारे जानकारी देते हुए छात्राओं को टेंस पढ़ाया। उनके द्वारा लगभग 1 घंटे की क्लास ली गई। बच्चो ने अपने अनुभव बताते हुए कहा की हमे ऐसा लगा मानो शिक्षक ही पड़ा रहे हो। छात्राओं ने बताया कि कलेक्टर साहब के प्रवेश के दौरान ही वह कुछ घबरा गए थे कि उनसे क्या पूछा जाएगा लेकिन जिस प्रकार कलेक्टर साहब ने उन्हें पढ़ाया उन्हें काफी अच्छा महसूस हुआ। कलेक्टर साहब के पढ़ाने के बाद बहुत सी समस्याएं समाप्त हो गई है।इस दौरान उनके साथ जिला पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार शुक्ला,जिला पंचायत सीईओ अनिल कुमार डामोर,पानसेमल एसडीएम जितेंद्र कुमार पटेल,तहसीलदार राकेश सस्तिया, बीईओ अरुण मिश्रा सहित अन्य प्रशासनिक अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे।