मां दुर्गा मंदिर प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव – 51 शक्ति कलश सिर पर रखकर महिलाएं शोभायात्रा में हुई शामिल।
मोहनलाल पवार बौद्धिक भारत समाचार
जुलवानिया :- मां दुर्गा मंदिर प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव के पांच दिवसीय अनुष्ठान के पहले दिन बुधवार को प्रातः 10:00 मंगल कलश यात्रा निकाली गई । दुर्गा मंदिर से शोभायात्रा में अश्व दल , बैंड बाजे , आदिवासी लोक नृत्य , ढोल ताशा दल शामिल हुआ । माता के 51 शक्ति पीठ के 51 कलश तैयार कर 51 महिलाएं अपने सिर पर धारण कर शोभायात्रा में शामिल हुई । शोभायात्रा में आकर्षक बग्गी पर मां दुर्गा की प्रतिमा विराजित की गई , शोभायात्रा दुर्गा मंदिर से प्रारंभ होकर बस स्टेशन , राम मंदिर , सिंगाजी मंदिर , गायत्री मंदिर , मनकामेश्वर महादेव मंदिर , पुराना एबी रोड़ से होते हुए दुर्गा मंदिर पर पहुंची ।