Publisher Theme
I’m a gamer, always have been.

फ्री बिजली संपूर्ण कर्ज माफी को लेकर भारतीय किसान संघ ने एसडीम कार्यालय पर दिया धरना सीएम के नाम सौंपा ज्ञापन।

0 158

हितेंद्र जोशी बौद्धिक भारत समाचार

भारतीय किसान संघ रानीवाड़ा ने एसडीम कार्यालय के सामने किसानों की अनेकों मांगों के निस्तारण को लेकर सांकेतिक धरना दिया साथ ही मुख्यमंत्री के नाम एसडीएम कुसुमलता चौहान को ज्ञापन सौंपा तहसील अध्यक्ष उकसिंह देवड़ा ने बताया कि प्रदेश में खेती बरसात आधारित होने से किसानों को फायदा नहीं मिल रहा है ऐसे में नहरीकरण पर ज्यादा ध्यान देना होगा कृषि यंत्रों के सरकार को जीएसटी समाप्त करनी चाहिए जोधपुर प्रांत उपाध्यक्ष सोमाराम चौधरी ने पीएम किसान सम्मान राशि में प्रदेश सरकार को भी अंशदान जोड़कर किसानों को एमपी और तेलगाना की तर्ज पर मदद देनी चाहिए अभी 7 लाख किसानों का बिजली बिल शून्य है ऐसे में सरकार को बिजली सभी के 7 घंटे निशुल्क कर देनी चाहिए किसान नेता लखमा राम चिमनगढ ने बताया कि किसानों के फसली बीमा के अधिकतम डेढ़ लाख का लोन ब्याज मुक्त करना जरूरी है साथ ही फसल बीमा क्लेम की प्रक्रिया का सरलीकरण करना चाहिए ताकि किसान कुदरती प्रकोप होने पर आत्महत्या ना करें भारतीय किसान संघ के तहसील उपाध्यक्ष चोथाराम ने बताया कि किसानों का ऋण माफ नहीं होने पर बैंकों ने कई किसानों को डिफाल्टर घोषित कर दिया है सरकार को उनकी डिफाल्टर किसानों के भविष्य का सोच ऋण माफ करना चाहिए पिछले दिनों रानीवाड़ा तहसील के अधिकांश गांव में पाला पड़ने से सरसों जीरा अरंडी सहित रबी की फसलों को भी भारी नुकसान पहुंचा है जिसका सर्वे करवाकर मुआवजा दिलाने की जरूरत की ओर ध्यान दिलाया गया इस मौके पर तहसील मंत्री कृष्ण कुमार संभाग सदस्य हरि सिंह तावीदर तहसील उपाध्यक्ष प्रताप सिंह, राण सिंह मेड़ा, सोनाराम चौधरी बाबू राम सहित कई लोग मौजूद रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.