गुन्नौर, थाना धनारी के क्षेत्र के गांव कीरतपुर मैं करंट की चपेट में आने से हुई एक पशु की मौत गांव कीरतपुर के वीरपाल पुत्र ज्वाली सिंह की करंट लगने से मौके पर ही एक पशु की मृत्यु हो गई परिवार वालों ने देखा कि उनकी एक पशु की करंट लगने से मौत हो गई ग्रामीणों ने बिजली घर पर लगाया आरोप कहां बिजली विभाग वालों की बहुत बड़ी लापरवाही दिनो पर दिनो दिखाई दे रही है कहीं ना कहीं ऐसी घटनाएं रोज हो रही हैं अलग-अलग जगह से कई पशुओं की मृत्यु हो चुकी है करंट लगने के कारण और भी अधिक ग्रामीणों ने बिजली विभाग पर लगाए आरोप।