सम्भल थाना धनारी बस स्टेशन सरकारी जगह पर एक संगठन व कुछ लोगों द्वारा अबैध कब्जा कर लेने के बाद प्रशासन सख्त हुआ और एसडीएम गुन्नौर ने भारी पुलिस फोर्स की मौजूदगी में कब्जा युक्त जगह पर बुलडोजर चलबाकर जगह को कब्जा मुक्त कराया।

धनारी स्टेण्ड पर स्थित राजकीय पशु चिकित्सालय के साथ जनता उच्च प्राथमिक विधालय है। जिसमे राजकीय पशु चिकित्सालय को बनाने के लिये राजकीय पशु चिकित्सालय का निर्माण हुआ था शेष जगह खाली पड़ी रही। खाली जगह को देख कुछ लोगों ने राजकीय पशु चिकित्सालय की जगह पर कब्जा कर बाउंड्री कर दी थी। कुछ रसूखदार लोगों द्वारा सरकारी जगह पर कब्जा कर लेने को लेकर लोगों द्वारा लगातार सक्षम अधिकारियों से शिकायत की जा रही थी। उन शिकायतों के बाद बुधवार को प्रशासन हरकत में आया और एसडीएम गुन्नौर रामकेश धामा के निर्देश पर राजस्व विभाग की टीम धनारी व गुन्नौर की भारी पुलिस फोर्स व बुलडोजर के साथ बुधवार सुबह धनारी स्टेण्ड पर पहुंची ओर जगह की नापतोल कर सरकारी जगह पर लगी बाउंड्री को जमीदोज कर दिया। प्रशासन के कड़े रुख व भारी पुलिस फोर्स को देख किसी भी कब्जेधारक ने आकर प्रशासन द्वारा की जा रही कार्रवाई का कोई विरोध नही किया जिसके चलते बुलडोजर ने जल्द ही राजकीय पशु चिकित्सालय की जगह पर की गई बाउंड्री को जमीदोज कर समतल कर दिया गया। धनारी स्टेण्ड पर राजकीय पशु चिकित्सालय की जगह पर कुछ लोगों द्वारा कब्जा किया गया था एसडीएम के निर्देश पर राजकीय पशु चिकित्सालय की जगह पर किया गये कब्जे को राजस्व विभाग की टीम द्वारा नापतोल के बाद जगह को कब्जामुक्त कराया गया।