आदमपुर थाना क्षेत्र के गांव गुरैठा में बन रही विशाल गौशाला मे 28 जुलाई को मनरेगा के तहत बासी के पेड़ लगाए गये।
वर्तमान में बड़ी बड़ी तादाद में देश में वृक्षारोपण कर लोगो द्वारा भरी संख्या में वृक्षारोपण किया जा रहा है आज वृक्षारोपण कार्यक्रम के तहत आदमपुर थाना क्षेत्र के गांव गुरैठा में बन रही विशाल गौशाला मे आज मनरेगा के तहत बासी के पेड़ लगाए
जिसमे मनरेगा में कार्य कर रहे मजदूरों सहित ग्राम प्रधान श्री दुधा राम एवं रोजगार सेवक सतीश चंद्र एवम्ं गाव के अनेक गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।