Publisher Theme
I’m a gamer, always have been.

खरीफ उपज का बीमा होने के बावजूद नहीं मिला मुआवजा, किसानों ने रानीवाड़ा एसडीएम को सौंपा ज्ञापन दिया

0 44

रानीवाड़ा में कृषि संबंधित विभिन्न मांगों को लेकर भारतीय किसान संघ ने मंगलवार को एसडीएम को ज्ञापन सौंपा है। संघ के जोधपुर प्रांत उपाध्यक्ष सोमाराम चौधरी ने बताया कि खरीफ 2021 में मूंगफली उपज का फसली बीमा होने के बावजूद नुकसान का मुआवजा देने में भेदभाव किया गया है। रानीवाड़ा उपखंड के धानोल व रतनपुर के सैंकड़ों किसानों को मुआवजे से वंचित किया गया है।

किसानों ने बताया कि भूमि खातेदारी रेकार्ड का विभाग की ओर से कम्प्यूटराइजिंग किया जा रहा है। जिसमें नामों की भारी त्रुटियां देखी जा रही है। नाम सुधार के लिए किसानों को विभाग के चक्कर काटने पड़ रहे है। यही हाल भू नक्शा पोर्टल का है। क्षेत्रफल के अनुरूप नक्शे नहीं बने है जिससे किसान परेशान हो रहे है।

इस मौके पर संघ के तहसील अध्यक्ष उकसिंह, तहसील उपाध्यक्ष चौथाराम, युवा प्रमुख कृष्ण कुमार, जैविक प्रमुख बाबूराम, मंत्री लखमाराम, तहसील मंत्री अर्जुनसिंह डूंगरी, सामाजिक प्रमुख प्रतापसिंह, रमेशकुमार धानोल सहित कई जने मौजूद रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.