रानीवाड़ा में दिन दहाड़े धक्का मारकर बाइक लेकर भागने वाले व खरीददार को पुलिस ने किया गिरफ्तार जिला पुलिस अधीक्षक हर्षवर्धन अग्रवाला के आदेशानुसार रानीवाडा कस्बे मे हुई मोटरसाईकिल चोरियो की वारदात का खुलासा करने हेतु अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक दशरथसिंह व रानीवाडा वृताधिकारी शंकरलाल के सुपरविजन में थानाधिकारी पदमाराम के नेतृत्व मे गठित पुलिस टीम हैड कानिस्टेबल वणाराम, कानिस्टेबल आसुराम, आमद खान, भुपाराम, जगदीश कुमार ने कस्बे मे हुई मोटर साईकिल चोरी के आरोपी व चोरी की मोटर साईकिल के खरीददार को गिरफतार किया। उक्त आरोपियों के कब्जे से चोरी की एक मोटर साईकिल बरामद की गई। थानाधिकारी ने बताया कि कस्बे मे हुई मोटरसाईकिल चोरियो की वारदात का खुलासा करने को लेकर पुलिस टीम ने मोटर साईकिल चोरी के आरोपी हिंगलाज नगर सब्जी मंडी के पास सांचौर निवासी अम्बालाल उर्फ ओबा उर्फ अनिल कुमार पुत्र वसराज सेन व चोरी की मोटर साईकिल के खरीददार झेरडिया निवासी करण कुमार पुत्र दशरथ कुमार लौहार को गिरफ्तार कर अन्य वारदातों के सम्बंध मे पूछताछ जारी हैं। आरोपियों से चोरी की अन्य वारदातों के खुलासा होने की सम्भावना हैं।