Publisher Theme
I’m a gamer, always have been.

राजस्थान माउंट आबू, जवाई बांध, जयसमंद, शेरगढ़ सहित प्रमुख अभयारण्यों में लैपर्ड संरक्षण की दिशा में विशेष इंतजाम

0 8

राजस्थान में प्रोजेक्ट लैपर्ड के तहत लैपर्ड संरक्षण की दिशा में कार्य किए जा रहे है। इस के तहत  पिछले दो सालों में वन विभाग ने 28 करोड़ रुपए खर्च कर दिए।
वन विभाग के प्रधान मुख्य वन संरक्षक वन बल प्रमुख डॉ.डी.एन.पाण्डेय ने बताया कि झालाना आमागढ़, कुम्भलगढ़ रावली टाडगढ़, जयसमन्द, शेरगढ़ (बांरा), माउंट आबू, खेतडी बांसियाल, जवाई बांध एवं बस्सी व सीतामाता अभयारण्य क्षेत्रों को प्रोजेक्ट लैपर्ड में सम्मिलित किया जाकर विशेष प्रबंधन किया जा रहा है।

इनके विकास के लिए ग्रास लैण्ड विकसित करने, चारदीवारी निर्माण, विलायती बबूल को हटाना, पर्यावरण सुधार एवं पानी की व्यवस्था इत्यादि कार्य के लिए केन्द्र एवं राज्य सरकार की विभिन्न योजनाओं के तहत वर्ष 2020 में करीब 9 करोड़ एवं वर्ष 2021 में करीब 19 करोड़ रुपये की कुल 28 करोड़ राशि के कार्य हुए।
डॉ.पाण्डेय ने बताया कि बाघों की मॉनिटरिंग के लिए अपनाई जा रही पद्वति को लेपर्ड रिजर्व में भी लागू किया जा रहा है। इसमें एम-स्टाईप्स मोबाईल ऎप्लीकेशेन, कैमरा ट्रैप इत्यादि से मॉनिटरिंग की जा रही है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.