Publisher Theme
I’m a gamer, always have been.

एनसीसी कैडेट बंजारा का दिल्ली परेड में चयन

0 17

भीनमाल कस्बे के जीके गोवाणी राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में संचालित एनसीसी के कैडेट करण कुमार बंजाराका चयन राजपथ दिल्ली में आगामी गणतंत्र दिवससमारोह के लिए हुआ है। महाविद्यालय एनसीसीप्रभारी मेजर कोमल कत्याल ने बताया कि संस्थासहित जालोर जिले के लिए गौरव की बात है किएनसीसी दल का हिस्सा बनकर प्रतिनिधित्व करेगा।गौरतलब है कि आरडी परेड में चयनित होने के लिए चयन की विभिन्नप्रक्रियाओं के अंतर्गत कैडेट करण कुमार बंजारा सहित 135 अन्य कैडेट्स को परेड, ड्रील कल्चर, दल नेतृत्व इत्यादि के लिए 4 राज.आई कंपनी एससीसी सिरोही यूनिट एवं ग्रुप हैडक्वार्टर जोधपुर अभ्यासपरीक्षा बाबत भेजा गया। प्रतियोगिता के बाद अंतिम जयपुर चार प्रशिक्षणशिविरों में सफल होने के बाद कैडेट्स करण कुमार बंजारा का चयनकल्चर में मटका वादक में हुआ है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.