आज श्री धूध्लेश्वर महादेव मंदिर गजीपुरा में देश के पूर्व प्रधानमंत्री एवंम भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेयी का 97 वाॅ जन्मदिवस सुशासन दिवस के रुप में मनाया गया । इस अवसर पर उनकी तस्वीर पर भाजपा कार्यक्रताओं द्वारा माल्यार्पण व पुष्प अर्पित कर उनके द्वारा देश के लिए किए गए कार्यो व योगदान को याद किया तथा उनसे प्रेरणा लेकर हमें भी देश हित के लिए कार्य करने होंगे । इस दौरान भाजपा ग्रामीण मंडल महामंत्री राव मदन सिंह कोड़िटा , भंवर भारती गोस्वामी, बूथ अध्यक्ष प्रेलाद चौधरी, मफत भारती, श्रवण सिंह राव ,पुखराज दर्जी, तेजाराम चौधरी सहित कई कार्यकर्ता एवंम पदाधिकारी मौजुद थे ।