Publisher Theme
I’m a gamer, always have been.

नर्मदा संघर्ष समिति की बैठक में डीएम के विरुद्ध निंदा प्रस्ताव पारित

2 70

नर्मदा संघर्ष समिति की बैठक में डीएम के विरुद्ध निंदा प्रस्ताव पारित,कल से क्रमिक अनशन भीनमाल-नर्मदा नीर संघर्ष समिति की बैठक शनिवार को स्थानीय वराहश्याम मंदिर सत्संग भवन में आयोजित हुई।जिसमें भीनमाल नगर सहित विधानसभा क्षेत्र के समस्त गावो में पेयजल संकट से निजात पाने के लिए नर्मदा परियोजना ईआर प्रोजेक्ट का कार्य वर्ष 2021 के अंत तक पूर्ण करवाने की मांग को लेकर भीनमाल उपखंड मुख्यालय पर करीब एक माह से संचालित बेमियादी धरना प्रदर्शन के बावजूद जिला कलेक्टर द्वारा गंभीरता से नही लेने और क्षेत्रवासियों की भावनाओं को नजरअंदाज करने को लेकर नाराजगी प्रकट करते हुए जिला कलेक्टर नम्रता वृष्णि के विरुद्ध निंदा प्रस्ताव पारित किया गया।बैठक में सोमवार से समिति द्वारा क्रमिक अनशन चालू करने का निर्णय लिया गया।बेठक में समिति के सदस्य शेखर ,दिनेश दवे नवीन, मोहनसिंह सिसोदिया,श्याम खेतावत, जोरावरसिंह राव,अशोकसिंह ओपवत, श्रवणसिंह राव,पृथ्वीराज फुलवारिया, सतीश सैन, शैतानसिंह भाटी,डूंगरसिंह सोलंकी, नरपतसिंह लोल,दिनेशकुमार जोशी,जबराराम भाटी व मीठालाल सुन्देशा आदि मौजूद थे

2 Comments
  1. किशोर साँखला says

    अच्छी रिपोर्टिंग के लिए आभार

    1. bauddhikbharatnews@gmail.com says

      Thanks

Leave A Reply

Your email address will not be published.