भीनमाल स्थानीय महालक्ष्मी मंदिर के सामने फैमिली गरबा मंडल की ओर से नवरात्रि के उपलक्ष में शानदार गरबा महोत्सव का आगाज संपन्न हुआ
भीनमाल स्थानीय महालक्ष्मी मंदिर के सामने फैमिली गरबा मंडल की ओर से नवरात्रि के उपलक्ष में शानदार गरबा महोत्सव का आगाज संपन्न हुआ जिसमें माता चामुंडा जी की आरती के साथ नवरात्रा महोत्सव के तहत गरबे का आयोजन किया जा रहा है नवरात्र महोत्सव को लेकर मंदिर में विशेष पूजा अर्चना रंग बिरंगी रोशनी से सजाया गया है नवरात्र के आठवें दिन देर रात तक गरीबों की धूम रही वही माताओं बहनों ने एक से बढ़कर एक प्रस्तुतियां दी गरबा महोत्सव देखने के लिए आसपास के सैकड़ों की संख्या में माताएं बहने व लोग उपस्थित रहे इस पूरे कार्यक्रम को फैमिली गरबा मंडल के सदस्य दिन रात मेहनत कर रहे हैं राजेश मेहता पुष्पा मेहता जबराराम चयन भरत संघवी प्रियांशु मेहता कमलेश सेन करण सेन सहित सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित रहे