नई दिल्ली: भारतीय डाक विभाग में बंपर भर्तियां निकली हैं। यह भर्तियां दिल्ली पोस्टल सर्कल में स्पोर्ट कोटा के तहत एमटीएस, पोस्टमैन, पोस्टल असिस्टेंट/सॉर्टिग असिस्टेंट पदों पर निकली हैं। भर्ती के लिए आवेदन 1 अक्टूबर से शुरू हो गए थे ,और आवेदन की आखरी तारीख 12 नवंबर रखी गई है। यह भर्तियां 221 पदों के लिए निकाली गई हैं, जिसके लिए कोई भी 10वीं और 12वीं पास अप्लाई कर सकता है, अभ्यार्थियों को सेलेक्शन के लिए कोई भी लिखित परिक्षा नहीं देनी होगी।
योग्यता और आयु सीमा
भारतीय डाक में पोस्टल असिस्टेंट / सॉर्टिग असिस्टेंट और पोस्टमैन पद के लिए कैंडिडेट्स को 12वीं पास होने चाहिएं और मल्टि टास्क स्टाफ़ के लिए उम्मीदवारों को 10वीं पास होना ज़रूरी है। अगर बात करें पदों के लिए आयु सीमा की तो पोस्टल असिस्टेंट / सॉर्टिग असिस्टेंट और पोस्टमैन पद पर भर्ती के लिए कैंडिडेट्स की उम्र 18 से 27 साल के बीच होनी चाहिए। वहीं, मल्टी टास्किंग स्टाफ पद के लिए कैंडिडेट्स की आयु 18 से 25 साल के बीच होना चाहिए।
पदों की संख्या
पोस्टल असिस्टेंट – 72 पद
मल्टी-टास्किंग स्टाफ – 59 पद
पोस्टमैन – 90 पद
कैसे करें अप्लाई
– अप्लाई करने के लिए कैंडिडेट्स को भारतीय डाक विभाग की ऑफिशियल वेबसाइट indiapost.gov.in पर जाना होगा
– होमपेज खुलने पर आपको आवेदन करने के लिए खुद को रजिस्टर करना होगा
– जिसके बाद आपको आवेदन फीस का भुगतान करना होगा और आवेदन पत्र भर कर उसमें सभी ज़रूरी डॉक्यूमेंट्स अपलोड़ करने होंगे