भीनमाल रक्तदान प्रभारी रमेश फुलवारिया के जन्मदिन पर 40 युवाओं ने रक्तदान कर जन्मदिन बनाया। युवाओ ने रक्तदान कर बताया कि रक्तदान करने से किसी प्रकार की कमियों नही होतो है व आने वाली युवा पीड़ि अपने जन्मदिन दिन पर होटलों में जाकर पैसे खर्च करते है इनसे अच्छा है कि आप किसी जरूरतमंद लोगों की सेवा कर अपने ऐतिहासिक दिन को यादगार बनावे इस मौके पर डॉ अनुराग जी
कॉउंसलर सतपाल बिरट,यूथ फ़ॉर नेशन संस्था के सचिव सुनील तिवारी, दुर्गाराम सुथार ,सरवन चौहान, हरि सुथार, कई संख्या में युवा मौजूद थे।