Publisher Theme
I’m a gamer, always have been.

भारत में बनेगी दुनिया की पहली फ्लाइंग कार

0 34

*जिसे भारतीय मूल की स्टार्टअप चेन्नई बेस्ट विनाटा एयरोमो निमिलिटी ने तैयार की है *
पहली फ्लाइंग कार ( उड़ने वाली कार ) विना टा का अक्टूबर 2021 में लंदन के हेलीटेक एक्सपो 2021 में पहली बार अनावरण होगा।


जिसकी कीमत 2.43 करोड रुपए होगी। केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने एक बयान में फ्लाइंग कार को लेकर प्रसन्नता व्यक्त की। यह कार एक बार में 60 मिनट का सफर तय कर सकती है ।यह कार 100 से 120 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से क्रूज करने में सक्षम है। इसके शुरू होने के बाद इसका उपयोग लोगों और कार्गो के परिवहन के साथ ही चिकित्सा आपातकालीन सेवाएं देने के लिए किया जाएगा ।साथ ही कार को बनाने वाली कंपनी पाल वी जो एक डच कंपनी है, ने गुजरात सरकार के साथ करार किया है ।इस कार का प्रोडक्शन भारत में जल्द ही हो सकता हैं।ए

Leave A Reply

Your email address will not be published.