Publisher Theme
I’m a gamer, always have been.

समाज का भविष्य बच्चों के मजबूत कंधों पर टिका है – डॉ लखन गांगले की कलम से

0 85

8 जून को ठीकरी जिला बड़वानी में होगा प्रतिभा सम्मान समारोह

एम आर सोलंकी बौद्धिक भारत बड़वानी

समाज के बच्चों की हर गतिविधि पर ध्यान रखते हुए उन्हें सही रास्ते पर चलने हेतु प्रेरित करना चाहिए, एक दूसरे के सहयोग से ही समाज का विकास संभव है, हम सबका कर्तव्य बनता है कि निर्धन गरीब दिव्यांग विद्यार्थियों की हर संभव मदद करना चाहिए ताकि वह समाज का नाम रोशन कर सके। हमारे समाज का राज्य व राष्ट्र का निर्माण बच्चों के मजबूत कंधों पर टिका है ,प्रतिभा सम्मान समारोह का उद्देश्य बच्चों को आगे बढ़ाना एवं उन्हें प्रोत्साहित करना होता है, बच्चे हमारा भविष्य होते हैं और उनकी छुपी हुई प्रतिभा को पहचाननें और प्रोत्साहन देने की आवश्यकता होती है ,साथ ही समाज के लोगों को एवं अभिभावकों में भी प्रेरणा का संचार होता है। बच्चों की शिक्षा के लिए उनके माता-पिता कठिन परिश्रम करके उनके उज्जवल भविष्य में योगदान देते हैं। गुरुजनों के मार्गदर्शन में एवं माता-पिता के त्याग बलिदान से बच्चे ऊंचाइयों को छूते हैं। प्रतिभा सम्मान समारोह बच्चों के हौसला अफजाई में मिल का पत्थर साबित होता है, बच्चे हमारे भविष्य की नींव है ,नींव जितनी मजबूत होगी उतनी जड़े देश की मजबूत होगी, यह भविष्य को निखारने एवं आगे बढ़ाने में प्रोत्साहित करते हैं। मध्य प्रदेश बलाई समाज महासंघ जिला इकाई बड़वानी के कुशल नेतृत्व में 8 जून को ठीकरी में एक भव्य प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन होने जा रहा है , इसमें महत्वपूर्ण प्रेरणादायक उद्देश्यों एवं विषयों को समाहित किया गया है। हम समस्त सामाजिक संगठनों से अधिकारी कर्मचारियों से छात्र-छात्राओं से एवं समाज के समस्त स्वजाति बंधुओ से विनम्र निवेदन है अपील करते हैं कि भव्य प्रतिभा सम्मान समारोह में उपस्थित होकर कार्यक्रम को सफल बनावे। कार्यक्रम आयोजक श्री कैलाशचंद्र बागेश्वर अध्यक्ष एवं समस्त पदाधिकारीगण मध्य प्रदेश बलाई समाज में महासंघ जिला इकाई बड़वानी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.