Publisher Theme
I’m a gamer, always have been.

यूथ फॉर नेशन संस्था की नई कार्यकारिणी का हुआ गठन किशोर सांखला बने अध्यक्ष

0 67

संस्था के सभी कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर

ललीत हौंडा बौद्धिक भारत भीनमाल

भीनमाल स्थानीय दादेली बावड़ी कार्यालय पर यूथ फॉर नेशन संस्था की आम बैठक रविवार 9 फरवरी शाम को आयोजित हुई जिसमें संस्था के द्वारा किए गए कार्यों का लेखा-जोखा वह विवरण पेश किया गया वह नई कार्यकारिणी का गठन भी किया गया जिसमें सर्व समिति से अध्यक्ष पद पर किशोर सांखला को पद की घोषणा की गई अध्यक्ष को साफा व माला पहनकर स्वागत अभिनंदन किया गया वह कार्यकारिणी का विस्तार करते हुए उपा अध्यक्ष पद रघुनंदन पारीक सचिव पद पर सतीश सेन कोषाध्यक्ष पद पर पृथ्वीराज फुलवरिया मीडिया प्रभारी पद पर ललित होंडा रक्तदान प्रभारी सुरेश नामा सोसल मीडिया प्रभारी निकेश नागर सांस्कृतिक प्रभारी सरवन सोनग़रा कार्यालय प्रभारी नारायण लाल परमार दादेली बावड़ी प्रभारी जगदीश वैष्णव सर्प मित्र मीठालाल सुदेशा पर्यावरण प्रभारी करण बंजारा गौ रक्षा प्रभारी नरेश देवासी विधि सलाहकार किशोर फुलवरिया विधि सलाहकार देवी लाल संदेश सहसचिव दिनेश जोशी सह कोषाध्यक्ष सुनील तिवारी रक्तदान सह प्रभारी अश्विन सोनी लेखा निरीक्षक जितेंद्र माली CA प्रवासी प्रभारी दिनेश भट्ट शाहित कार्यकर्ताओं को विभिन्न प्रभारी नियुक्त किए गए इस बैठक में संस्था के हितों को लेकर वह रक्तदान के क्षेत्र में अधिक से अधिक कार्य वह अन्य कार्यकर्ताओं को जोड़ने का भी प्रस्ताव लिया गया, इस मीटिंग में यह रहे उपस्थित डॉक्टर धनराज परमार प्रवीण फुलवरिया अरविंद माहेश्वरी कुलदीप सिंह उम्मेंद जोशी प्रशांत त्रिवेदी हितेश जोशी करण बंजारा महेंद्र फुलवरिया सहित सैकड़ो की संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.