शहीदों के प्रेरणा केंद्र एवं समाधि स्थलों की स्वच्छता ही सच्ची श्रद्धांजलि- डॉ.मेवाडे
रामलाल सोलंकी बौद्धिक बड़वानी
प्रधानमंत्री कॉलेज आफ एक्सीलेंस शहीद भीमा नायक शास. स्नातकोत्तर महाविद्यालय बड़वानी के स्वयंसेवकों के द्वारा चलाया गया संघन स्वच्छता कार्यक्रम जिसके तहत कार्यक्रम अधिकारी डॉ. रणजीत सिंह मेवाड़ डॉ. रंजना चौहान डॉ राजमल सिंह राव के मार्गदर्शन में उक्त प्रेरणा केंद्र पर सघन स्वच्छता कार्यक्रम चलाया गया । जिसके तहत लगभग 120 विद्यार्थियों की उपस्थिति में पूरे प्रेरणा केंद्र के आसपास फैली हुई प्लास्टिक को इकट्ठा किया गया आस, पास उगी हुई, गाजर घास को उखाड़कर प्रेरणा केंद्र को साफ स्वच्छ किया गया । निमाड़ के प्रथम स्वतंत्रता सेनानी शहीद भीमा नायक के प्रेरणा केंद्र पर स्वच्छता पखवाड़ा कार्यक्रम चलाया गया साफ सफाई करके सभी स्वयंसेवकों ने शहीद भीमा नायक को सच्ची श्रद्धांजलि अर्पित की । डॉ.मेवाडे ने कहा जिस स्वतंत्रता सेनानी ने हमें आजादी दिलवाले के लिए अपने प्राणों की आहुति दे दी उनके प्रेरणा केंद्र और समाधि स्थल पर वर्ष भर इस प्रकार के स्वच्छता कार्यक्रम चलाए जाने चाहिए । ताकि उन्हें सच्चे श्रद्धांजलि अर्पित की जा सके। कार्यक्रम अधिकारी डॉ.रंजना चौहान ने कहा शहीद भीमा नायक के बलिदान से हमें प्रेरणा लेना चाहिए निस्वार्थ भाव से सेवा करना चाहिए व हमारे जीवन में इसे अमल करना चाहिए। डॉ. राजमल सिंह राव अपने सभी विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए ,कहा की प्रत्येक स्वतंत्रता सेनानियों के समाधि स्थल पर समग्र स्वच्छता कार्यक्रम चलाया जाना चाहिए । उक्त स्वच्छता पखवाड़ा कार्यक्रम में एन.एस.एस के स्वयंसेवक गंगाराम जाधव हरीश चौहान उर्मिला चौहान अंकित चौहान सपना सस्तिया, राकेश तोमर मनोज भिलावे, अनुज गंगवाल हिमांशु चौहान ,रोहित भायल दिलीप मोरे, सुमित आवास्या ,राहुल चौहान, रोहित चौहान, तमन्ना ,जेसिका ,नंदनी वैदेही,निलेश,नामदेव आकाश, विकास, आशीष,अनिल रितेश महेंद्र आदि स्वयंसेवक उक्त कार्यक्रम में उपस्थित थे।


