Publisher Theme
I’m a gamer, always have been.

बाग विकासखंड में नारी शक्ति आजीविका मिशन संगठन का संकुल स्तरीय वार्षिक साधारण सभा का हुआ आयोजन

0 66

रामलाल सोलंकी बौद्धिक भारत बाग

दिनांक 28/09/2024 को विकासखंड बाग में नारीशक्ति आजीविका संकुल स्तरीय संगठन बाग की वार्षिक साधारण सभा का आयोजन किया गया। जिसमें 26 ग्राम संगठन के पदाधिकारियो के साथ प्रातः11:00 बजे से प्रांरभ होकर 4.00 बजे तक बैठक संचालित की गई है। बैठक में श्रीमान मुख्य कार्यपालन अधिकारी महोदय जनपद पंचायत बाग द्वारा दीदीयोको आजीविका गतिविधि बढ़ाने हेतु प्रोत्साहित किया गया और विभिन्न गतिविधियों के फायदे के बारे में बताया गया
जिसमें निम्न कार्यो का अनुमोदन करवाया गया – 1.बैठक का आयोजन विधि क्रम अनुसार किया गया एवम सीएलएफ के पदाधिकारियों का कार्यकाल पूर्ण होने पर नवीन पदाधिकारियों का चयन सर्वसहमति से किया गया। 2.मुख्यतः सीएलएफ में सीएलएफ कर्मचारियो के रखने हेतु प्रस्ताव पारित करवाया गया है। 3.सीएलएफ में वैधानिक अंकेक्षण की जानकारी दी गई । 4.लोक अधिकार केन्द्र को सुचारू रूप से संचालन करने के सम्बंध में बैठक में चर्चा की गई। साथ ही लोक अधिकार केन्द्र में लिंग आधारित मुद्दों प्राप्त हुए हैं उनका निराकरण किए गए पर विस्तार से चर्चा हुई है 5.सीएलएफ के समस्त ग्राम संगठनों के आंतरिक अंकेक्षण 30 सितम्बर 2024 तक करवाये जाने का निर्णय लिया गया।6.आगामी 02 दिवस में डिजिटल आजीविका पंजी में लखपति दीदी एंट्री पूर्ण करवाये जाने हेतु बैठक में चर्चा की गई एवं कार्य पूर्ण करने के लिए निर्णय लिया गया है। 7.सभी सीएलएफ, ग्राम संगठनो एवं पुराने समूहों का Lokos app में Profile updation पूर्ण करवाये जाने के निर्णय लिये गए एवं शेष समूहो एवं सदस्यों की एंट्री लोकोस में पूर्ण करने के निर्णय लिए गए है। 8.सीआईएफ राशि का मूल व ब्याज राशि की नियमित वापसी को लेकर निर्णय लिये गये।9.वित्तीय लेन-देन की कार्ययोजना की समीक्षा एवं आगामी कार्ययोजना का प्रास्ताव पारित करवाया गया हैं।10.बैक सखी के कार्यों को लेकर चर्चा की गई।11.नये समूहों के RF राशि एवं ग्राम संगठनो का सीएलएफ के माध्यम से सीआईएफ राशि की मांग को लेकर चर्चा की गई।12. पोषण माह संचालित पर चर्चा हुई है साथ ही FNHW काम किये जा रहे पर विस्तार से चर्चा। 13 . रोजगार मेला ,आर सेटी, डीडीजीकेवाय आदि आयोजित के माध्यम से चयनित युवक – युवतियों कम्पनी में कार्यरत पर विस्तार से चर्चा की गई है आज की साधारण सभा की बैठक में श्रीमान मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत बाग भी सम्मिलित सम्मिलित हुए और उनके द्वारा आजीविका गतिविधि गतिविधियों के बारे में चर्चा की गई एवं आजीविका गतिविधि से होने वाले लाभ के बारे में बताया गया ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.