Publisher Theme
I’m a gamer, always have been.

NSS कि टीम ने जल सरोवर को किया पॉलिथीन मुक्त

0 117

रामलाल सोलंकी बौद्धिक भारत बड़वानी

स्वच्छता ही सेवा 2024 स्वच्छता पखवाड़ा कार्यक्रम के अंतर्गत आज दिनांक 26 सितंबर 2024 को प्रधानमंत्री कॉलेज आफ एक्सीलेंस शहीद भीमा नायक शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय बड़वानी की एन.एस.एस इकाई के समस्त स्वयंसेवक एवं स्वयं सेविकाओं ने प्राचार्य डॉ.आशा साखी गुप्ता एवम् रा.से.यो जिला संगठन डॉ. आर .एस. मुजाल्दा के निर्देशन बड़गांव स्थित धोबडीया तालाब सरोवर के चलाया गहन स्वच्छता कार्यक्रम । जिसके अंतर्गत तालाब में फेंकी गई प्लास्टिक की पन्नियां थैलियां ,वेस्टेज पैकेट ,कपड़े,मिठाई पैकेट ,नारियल के छिलके,फूलों की सड़ी हुई लड़ियों एवं अन्य सामग्री जो तालाब के पानी को दूषित कर रही थी ,उनको तालाब के पानी से बाहर निकाल कर तालाब के जल को स्वच्छ करने का संदेश दिया। कार्यक्रम अधिकारी डॉ. रणजीत सिंह मेवाड़ ने कहा की हम सबको संकल्प लेकर यह प्रण करना चाहिए कि हम हमारे आसपास के जल सरोवरों को साफ स्वच्छ रखेंगे उनमें किसी प्रकार का कचरा नहीं डालेंगे ना किसी को कचरा डालने देंगे। इस तरह से हम हमारे आसपास के जल सरोवरों को दूषित होने से सुरक्षित रख सकते हैं । कार्यक्रम अधिकारी डॉ रंजना चौहान ने कहा कि स्वच्छता से व्यक्तित्व का विकास होता है स्वच्छता हमारे जीवन में महत्वपूर्ण योगदान रखता है स्वच्छता के महत्व पर जोर देते हुए कहा कि हमें हर हालत में हमारे घर एवं आसपास के वातावरण को पूर्ण रूप से स्वच्छ रखना चाहिए तथा दूसरों को भी इस हेतु प्रेरित करना चाहिए । प्लास्टिक के दुष्प्रभाव को देखते हुए पूरी दुनिया तथा भारत सिंगल यूज़ प्लास्टिक को बैन करने तथा प्लास्टिक को रीसाइक्लिंग करने के कदम को मजबूती से आगे बढ़ा रहे हैं।अतः हम सब का यह कर्तव्य है कि मानव जाति तथा जीव-जंतुओं के कल्याण के लिए प्लास्टिक प्रदूषण को रोकने के लिए अपना योगदान देना चाहिए। कार्यक्रम अधिकारी डॉ. राजमल सिंह राव ने कहा कि स्वच्छता हम सब का दायित्व है और इस दायित्व का निर्वहन हम सब मिलकर करना चाहिए है। उक्त स्वच्छता कार्यक्रम के अंतर्गत गोद ग्राम में स्थित NSS के गार्डन को पॉलिथीन मुक्त कर वहां पर उगी हुई गाजर घास को साफ कर ग्राम वासियों को स्वच्छता का संदेश दिया । अपने आसपास के वातावरण को साफ स्वच्छ रखकर हम गंभीर बीमारियों से बच सकते हैं तथा हमें उत्तम स्वास्थ्य लाभ प्राप्त हो सकता है इसलिए हमारे आसपास के वातावरण को हम साफ स्वच्छ रखें ,किसी प्रकार की गंदगी ना फैलाएं। राज्य शासन के दिशा निर्देशों का पालन करते हुए ।गिला,सूखे कचरे का उचित स्थान पर निस्तारण करें । उक्त कार्यक्रम में राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवक, हरीश चौहान अजय पाटीदार हिमांशु चौहान मनोज भिलावें राकेश तोमर, रोहित भायल नितेश राठौर अर्पिता आकाश शिमले सुमित उटवाल,कुलदीप उटवाल अंजली तारोले पूजा बामनिया ,सुनीता मोरे प्रियंका गोस्वामी, अनामिका बड़ोले,जेसिका,लक्ष्मी सोलंकी , तनिषा राठौड़,पलक यादव सहित लगभग 132 स्वयंसेवक उपस्थित थे ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.