रमेश सुथार बौद्धिक भारत सिरोही
सिरोही मुख्यालय के बालाजी सेक्टर में विश्वास टाऊनशिप में ईको फ्रेंडली तरीके से गणपति बप्पा की मूर्ति का विसर्जन किया गया विश्वास टाऊनशिप के अध्यक्ष जेडी चारण ने बताया है कि पिछले 7 दिन पूर्व गणपति की मूर्ति की विश्वास टाऊनशिप में विधि विधान से स्थापना की थी इन 7 दिनों में सुबह शाम विधि विधान से आरती व शाम को रोजाना सांस्कृतिक कार्यक्रम व बच्चों की विभिन्न प्रतियोगिता आयोजित की गई जिसमें मातृशक्ति व बच्चों ने बढ़चढ़कर भाग लिया विजेताओं को इनाम विरतण भी किया गया अबके ईको फ्रेंडली व पर्यावरण को ध्यान ऱखते हुए मिट्टी की मूर्ति की स्थापना की थी 7 दिन बाद विसर्जन भी ईको फ्रेंडली तरीके से किया गया शास्त्रो में गणपति का विसर्जन नहीं किया जाता है , ऐसा कोई उल्लेख भी नहीं है क्योंकि देवताओं को घर में लाया तो जाता हैं लेकिन घर से भेजा नहीं जाता है लेकिन कई वर्षों से परम्परा बनी हुई है कि तालाबो में मूर्ति का विसर्जन किया जाता है सोसायटी की कमेटी के निर्णय के अनुसार सोसायटी में ही गणपति बप्पा की चारों ओर भक्तों के नाचते गाते हुए मूर्ति की परिक्रमा की गई उसके बाद मंत्रोच्चार के साथ सोसायटी में ही बने महादेव मंदिर के पास सुद्ध जल से मूर्ति पर जलाभिषेक सभी भक्तों के द्वारा किया गया जो अंत में मूर्ति की मिट्टी इकट्ठा हुई उसको वहीं मन्दिर के पास पौधों में समायोजित कर लिया गया व भक्तो के द्वारा मिट्टी को अपने घर के अंदर मन्दिर में रखा गया अगले साल फिर धूमधाम से गणपति बप्पा के जन्मोत्सव मनाने के संकल्प व सोसायटी के अध्यक्ष चारण के सोसायटी के सभी भक्तों को धन्यवाद ज्ञापित करने के साथ गणपति विसर्जन प्रोग्राम सम्पन्न हुआ जेडी चारण अध्यक्ष विश्वास टाऊनशिप , जेठू सिंह गोडाना उपाध्यक्ष , रतन सिंह देवड़ा मैनेजर, रतन देवासी सचिव , किरण कवँर राठौड़ कोषाध्यक्ष ,जीवन पुरोहित , राजेंद्र कुमार पुरोहित , ओमप्रकाश मेवाड़ा , पवन कँवर , वीणा गोस्वामी , सुरेश कुमार, पृथ्वी सिंह ,चन्दन सिंह , प्रभु राम प्रजापत ,लक्ष्मण पुजारी, सुरेश कुमार ओझा सोसायटी के सदस्यों सहित कई भक्त गण उपस्थित थे।


