एसडीएम भूपेन्द्र रावत ने किया अवलोकन
रामलाल सोलंकी बौद्धिक भारत बड़वानी
बड़वानी 3 सितम्बर 2024/एक समय था जब डायलिसिस कराने के लिए बड़वानी से इंदौर जाना पड़ता था। इस जद्दोजहद का सामना आशाग्राम ट्रस्ट के संस्थापक सदस्य एवं पूर्व अध्यक्ष स्वर्गीय हीरालाल जी शर्मा हीरु भाई को भी करना पडा था । तभी से ट्रस्ट का प्रयास रहा की आशा चिकित्सालय में भी डायलिसिस की सुविधा प्रारंभ हो जिससे अधिक से अधिक लोग लाभ प्राप्त कर सके। ट्रस्ट द्वारा संचालित आशा चिकित्सालय में नेफ्रो प्रोटेक्टिव हेल्थ केयर फाउन्डेशन एवं ट्रस्ट की संयुक्त भागीदारी से डायलिसिस की सुविधा प्रारंभ हो गई है। आयुष्मान कार्ड धारी मरीजों को यह सुविधा निःशुल्क रूप से उपलब्ध होगी। आशा चिकित्सालय में प्रारंभ डायलिसिस यूनिट का अवलोकन एसडीएम बड़वानी श्री भूपेंद्र रावत के द्वारा किया गया। उन्होंने बताया आशा चिकित्सालय में यह सुविधा प्रारंभ होने से वंचित वर्ग को लाभ प्राप्त होगा। डायलिसिस यूनिट के संबंध में जानकारी डायलिसिस इंचार्ज सुश्री पूजा राजपूत के द्वारा दी गई इस दौरान आशा ग्राम ट्रस्ट के अधीक्षक श्री मनीष पाटीदार भी उपस्थित थे।

