Publisher Theme
I’m a gamer, always have been.

श्री गोकरूणा चातुर्मास आराधना महोत्सव माली समाज ने श्री गोकरूणा संत सत्कार समारोह में देशभर से आए संतों का किया सत्कार

1 76

माली समाज के पुरखो ने बागवानी के साथ- साथ गोसेवा की जगाई अलख : गोऋषि स्वामी दत्तशरणानंदजी महाराज

गणपत दवे बौद्धिक भारत सांचौर

रेवदर। श्री मनोरमा गोलोक नंदगांव केसुआं में चल रहे श्री गोकरुणा चातुर्मास आराधना महोत्सव में आज जालोर, सिरोही, बनासकांठा व सांचौर के माली समाज के प्रतिनिधियों ने देशभर से आए सैंकड़ों संतों का सत्कार किया। इस दौरान समाज के लोगों ने गोऋषि स्वामी दत्तशरणानंदजी महाराज, सुरजकुंड के पूज्य सिद्ध संत श्री अवधेश चैतन्य जी महाराज व पूज्य महंत श्री चेतनानंदजी महाराज डण्डाली आबुराज से आशिर्वाद लिया। संत सत्कार समारोह को संबोधित करते हुए गोऋषि स्वामी दत्तशरणानंदजी महाराज ने कहा कि माली समाज के पुरखो ने उपवन में नए नए पौधे लगाकर सनातन धर्म के हर वर्ग को सुगंधित और सुशोभित करने का काम किया है। इसके अलावा समाज के पुरखो का गोमाता के संरक्षण और संवर्धन में अतुल्य योगदान रहा है। आज भी माली समाज गोसेवा के क्षेत्र में अग्रणी नजर आता है। इसी वजह से समाज पूरे देश में उत्तरोत्तर प्रगति कर रहा है। मुझे हर्ष है कि सनातन धर्म का प्रत्येक वर्ग गोसेवा के इस गौसेवा महाभियान से जुड़कर नया कीर्तिमान स्थापित कर रहा है।
समाज के प्रतिनिधियों ने संतो का किया सत्कार – इस दौरान चातुर्मास में पधारे माली समाज के गोभक्तो ने अयोध्या, मथुरा, वृन्दावन, हरिद्वार, चित्रकूट, काशी, पुरी व 121 दंडी स्वामी सहित देशभर के सैकङों यतीवृन्द संत महात्माओं का तिलक अर्चन साष्टांग दण्डवत प्रणाम कर विधिवत सत्कार संपन्न किया। इससे पूर्व माली समाज के सैंकड़ों लोगों ने मनोरमा गोलोक परिक्रमा कर गौपूजन किया। इस अवसर पर गोभक्त छोगाराम सिसोदरा गुजरात के सानिध्य में गणपत भाटी डीसा, खेताराम टाक सांचौर, भगवानाराम माली सांचौर किसान नेता, अमराराम परमार सांचौर, धनाराम परमार सांचौर, सुरेश सोलंकी रतनपुरा, मसराराम फालना सांचौर, अर्जुनराम टेंबी, बदाराम परमार हरियाली, छोगाराम टाक सेसावा, गणेशराम टेंबी व कुंभाराम माली सांचौर सहित सांचौर, जालौर, बनासकांठा व सिरोही के माली समाज के प्रतिनिधि उपस्थित रहे। समारोह का मंच संचालन डूंगराराम पुरोहित ने किया।
आगामी 5 सितंबर को प्रजापति समाज का होगा समारोह – पथमेड़ा के गोसेवा महाभियान से सनातन धर्म के हर वर्ग को जोड़ने के लिए संत सत्कार समारोह आयोजित किए जा रहे है। राजपुरोहित, राजपूत, चौधरी, विश्नोई और माली समाज ने समारोह आयोजित कर गोसेवा के इस अभियान को आगे बढ़ाने का संकल्प लिया। अब आगामी 5 सितंबर को प्रजापति समाज का संत सत्कार समारोह आयोजित होगा। जिसमें भारत वर्ष के ज्ञानी, ध्यानी, सिद्ध तपोनिष्ठ साधू, संत व महापुरूषों की विशेष पुजा अर्चना कर सत्कार किया जाएगा।

1 Comment
  1. KHUB SUNDAR

Cancel Reply

Your email address will not be published.