Publisher Theme
I’m a gamer, always have been.

छात्र प्रतिनिधि वीरेन्द्र खेड़े ने छात्रों की समस्या एवं आफ लाईन प्रवेश प्रकिया के संबंध मे प्राचार्य को सॊपा ज्ञापन

0 73

रामलाल सोलंकी बौद्धिक भारत बड़वानी

आज दिनांक को शहीद भीमा नायक शासकीय महाविद्यालय बड़वानी में छात्र प्रतिनिधि विरेन्द्र खेड़े के द्वारा ऑफलाइन हो रहे प्रवेश संबंध में प्रवेश संबंधित जानकारी ली और प्रवेश में बिना धांधली करें निष्पक्ष प्रवेश कैसे प्रवेश लिया जाने के सम्बंध में चर्चा की जिससे कि हर छात्र को प्रवेश मिल सके जिस में जयस जिला अध्यक्ष संदिप सोलंकी ने बताया कि प्राचार्य को पूर्व में दिए गए ज्ञापन के संबंध में कॉलेज का नियम वाली बनाई जाए उसके बाद प्रवेश प्रक्रिया और दस्तावेज सत्यापन करने के लिए बुलाया जाए।जिसमें दस्तावर सत्यापन करते समय छात्रों से शपथ पत्र भरवा जाए शपथ पत्र में नियम वाले 75% उपस्थित और ड्रेस कोड के साथ-साथ अनुशासन बनाए रखने के लिए शपथ पत्र भरवारा जाए अगर बच्चा को शपथ पत्र का अवलोहन करता है तो बच्चों पर कॉलेज प्रशासन द्वारा सत्य कार्रवाई की जाए और शान द्वारा मिलने वाले लाभ से वंचित किया जाए। लालसिंह सोलंकी ने बताया की हम आदिवासी बहुल इलाकों से आते हे हमारे माता पिता हमे मजदूरी कर के भेजते है जीस से की हम छात्र को अच्छे शिक्षा मिल सके प्राचार्य को अवगत कराया गया कि कॉलेज पर प्रोफेसर द्वारा कॉलेज में आकर सिर्फ अटेंडेंस लगाकर मार्केट में इधर-उधर घूमते पाए जाते हैं जिससे कि बच्चों को लेक्चर नहीं मिल पाता है तो ऐसे प्रोफेसर पर भी कार्रवाई की जाए इस संबंध में आज प्राचार्य को छात्र संगठन द्वारा आवेदन दिया गया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.