Publisher Theme
I’m a gamer, always have been.

विश्वास टाऊनशिप में अखण्ड सौभाग्य के लिए कजरी तीज को सुहागिनों ने धूमधाम से मनाया -जेडी चारण

0 224

रमेश सुथार बौद्धिक भारत सिरोही

सिरोही जिला मुख्यालय के बालाजी सेक्टर में स्थित विश्वास टाऊनशिप में सुहागिन महिलाओं ने कजरी तीज को धूमधाम से मनाया , विश्वास टाऊनशिप के अध्यक्ष जेडी चारण ने बताया कि हरियाली तीज के बाद रक्षाबंधन पर्व के तीन दिन बाद कजरी तीज मनाई जाती है सुहागिनों के लिए ये खाश होती हैं इस दिन विवाहित महिलाएं भगवान शिव व पार्वती के साथ चंद्रमा की पूजा करती हैं इसे सातुड़ी तीज, बूढ़ी तीज या बड़ी तीज भी कहते हैं जिसको महिलाएं अखण्ड सौभाग्य की प्राप्ति के लिए करवा चौथ की तरह पूजन किया जाता है विश्वास टाऊनशिप में भी पहली बार कजरी तीज को को धूमधाम से मनाया गया सुबह से ही सुहागिन महिलाएं हर्षोल्लास से लबरेज पूजा पाठ में व्यस्त रही , शाम को शिव पार्वती की कहानियों को पंडित के द्वारा पाठ का वाचन किया गया , लगभग तीस महिलाओं ने निर्जला व्रत रख चन्द्रमा को अघ्रय देने के बाद व्रत का पारण किया उसके बाद सभी के खुशियां जीवन मे रहे इसी मनोकामना के साथ अगले साल कजरी तीज को ओर अधिक विस्तृत रूप से धूमधाम से मनाने का सभी टाऊनशिप की महिलाओं ने संकल्प लिया कजरी तीज के प्रोग्राम की व्यवस्था के लिए महेन्द्र कुमार प्रजापत ने सेवाएं दी चंदा प्रजापत जय श्री गुप्ता ,लक्ष्मी कुमावत ममता कुमारी नीता कुमारी रेखा कुमारी भावना दर्जी भावना कुमारी नीता कुमारी पिंकी वैष्णव सहित कई महिलाएं शामिल हुई।

Leave A Reply

Your email address will not be published.