कुक्षी में दलित सामाजिक संगठनों ने सुप्रीम कोर्ट के फैसले सहित अन्य मांगो के संबंध मे महामहिम राष्ट्रपति के नाम सोपा ज्ञापन
रामलाल सोलंकी बौद्धिक भारत कुक्षी
कुक्षी – रघु बलाई प्रदेश अध्यक्ष, बहुजन आर्मी , अखिल भारतीय बलाई महासंघ ,सुनील जरवाल ,रविदास युवा संगठन के तत्वावधान मे देश के महामहिम राष्ट्रपति के नाम से कुक्षी अनुविभागिय अधिकारी को ज्ञापन सोपा । जिसमे निम्न मुद्दों पर प्रकाश डाला गया। 1.हमारे देश में हो रहे बहन बेटियों के साथ बलात्कार और महिलाओ पर हो रहे अत्याचार को रोकने, 2. हाल ही में सुप्रीम कोर्ट ने ST, SC, आरक्षण को खत्म को लेकर जो फैसला दिया हे उसे वापस लेने, 3. भारत सरकार के द्वारा 25 जून संविधान हत्या दिवस मनाया जा रहा है, उसमें से हत्या शब्द हटाने सहित मांगो के संबंध मे राष्ट्रपति भारत सरकार के नाम से SDM कुक्षी को ज्ञापन सोपा गया। जिसमे अन्य महत्वपूर्ण बिन्दु के संबंध मे संगठन के पदाधिकारी ने बताया कि कोलकत्ता में एक डाक्टर महिला के साथ 14,और 15 अगस्त को जो अत्याचार हुआ पूरा भारत देश आक्रोश में हैं, अर्थात् कुछ ही दिन पहले मध्यप्रदेश के झांसी में 3 साल की बच्ची को उसके पिता उसको अस्पताल में ले जा रहा था जो की आरोपी के द्वारा उनको लिफ्ट देने के बहाने बची के पिता को शराब पिला कर बेसुद कर दिया फिर बेचारी 3 साल की बच्ची के सात द्रंदगी पूर्वक बलात्कार करके नाले में फेंक दिया, जिससे पूरा देश में आक्रोश हे येसे दरिंदों को फांसी दे दी जाए ,जिससे देश में येसे अपराधियों पर रोक लग सके, 2 हमारे देश में ST, SC, आरक्षण को खत्म करने की साजिश चल रही हे जिससे ST, SC, वर्ग नाराज हैं अर्थात इस देश में शांति बहाल के लिए डा .,,बाबा साहेब आंबेडकर,, के द्वारा दिया गया आरक्षण वैसा ही रहे ,,जिसेसे देश में शांति बहाल रहे, 3. हाल ही में हमारे देश में 25 जून को संविधान हत्या दिवस मनाया जा रहा है,जिससे हमे दुख ही की हमारा संविधान जिंदा हे और पूरे देश संरक्षण प्रदान करता है, अतः राष्ट्रपति जिसे निवेदन हे की संविधान हत्या दिवस से हत्या शब्द हटाया जाए और कुछ और नाम दिया जाए जिससे हमारे देश का संविधान अमर रहे,
निवेदक – साथी राहुल बड़वानी श्री प्रगतिशील बलाई समाज अध्यक्ष
रोहित अचले, खंडवा ग्रामीण अध्यक्ष सागर भाऊ, बलाई टाइगर गुप अध्यक्ष mp विजय सावनेर बहुजन आर्मी, अखिल भारतीय बलाई महासंघ,रविदास वूवा संघटन,एवम समस्त बहुजन समाज मध्यप्रदेश का सहयोग रहा।



