रमेश सुथार बौद्धिक भारत सिरोही
राजस्थान नर्सेज यूनियन के कार्यकारी प्रदेशाध्यक्ष जीवत दान चारण ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र भेजकर भारतीय जनता पार्टी के सांसद को पाबन्द करने की मांग की गई है प्रदेशाध्यक्ष चारण ने बताया है कि संसद में भारतीय जनता पार्टी के सांसद रामचंद्र जांगड़ा जो हरियाणा से आते है , हरियाणा वो राज्य हैं जहाँ से बेटियाँ हमेशा खेल के क्षेत्र में झंडे गाड़ती हैं ,वहां के ही सांसद के द्वारा महिला नर्सेज के खिलाफ गैर जरूरी , असहनीय अशोभनीय भाषा का प्रयोग कर महिला नर्सेज ही नहीं , समस्त महिलाओं की गरिमा को ठेस पहुंचाई हैं , महिला नर्सिंग अधिकारी वर्ग को लेकर ऐसी टिप्पणी ये इंगित करती हैं कि आज भी कई ऐसे लोग समाज में मौजूद है जो महिलाओं के प्रति ऐसा भाव रखते है , ऐसे कृत्य माफी योग्य नहीं है , माननीय प्रधानमंत्री को ऐसे सांसद के खिलाफ कार्यवाही करनी चाहिए ,व टिप्पणी को संसदीय रिकार्ड से भी हटा देना चाहिए , जिससे समाज मे एक संदेश जाए कि महिलाओं के प्रति ऐसी सोच बर्दास्त के लायक नहीं है , चिकित्सा विभाग में 80 प्रतिसत महिला कर्मचारी व अधिकारी सेवा दे रहे हैं, सांसद के खिलाफ उचित कार्यवाही नहीं कि तो नर्सेज आगे आंदोलित होकर विरोध प्रदर्शन व आगे कठोर निर्णय संगठन को लेना पड़ा तो उसके लिए भी संगठन तैयार रहेगा।
