रामलाल सोलंकी बौद्धिक भारत बड़वानी
बड़वानी 5 अगस्त 2024/लायंस क्लब बड़वानी सिटी और जिला चिकित्सालय ड़वानी के तत्वावधान में 7 अगस्त बुधवार को जिला अस्पताल में निःशुल्क मोतियाबिंद जांच एवं लैंस प्रत्यारोपण शिविर का आयोजन किया गया है। शिविर में मरीज़ अपना आधार कार्ड साथ में लेकर आवे। मोतियाबिंद के चयनित मरीजों को बस द्वारा इन्दौर भेजा जायेगा। दवाईयां, चश्में और चाय नाश्ता के साथ साथ भोजन भी निःशुल्क प्रदान किया जाएगा लायन महेश चन्द्र शर्मा ने कहा कि मरीज़ और साथ में आए एक व्यक्ति को शिविर वाले दिन लायंस क्लब बड़वानी द्वारा भोजन की व्यवस्था निःशुल्क रहेगी।लायंस क्लब बड़वानी सिटी के सदस्यो ने अधिक से अधिक लोगों को इस शिविर का लाभ उठाने की अपील की है।