Publisher Theme
I’m a gamer, always have been.

मध्यप्रदेश के सरकारी स्कूलों में अतिथि शिक्षक भर्ती फर्जीवाड़ा?

0 849

रामलाल सोलंकी बौद्धिक भारत भोपाल

अतिथि शिक्षक भर्ती मध्य प्रदेश में इस बार अतिथियों की भर्ती में बड़े स्तर पर घोटाले होता हुआ नजर आ रहा है। क्योंकि सभी जिलों में यह शिकायतें मिल रही है की अतिथियों की भर्ती की जो प्रक्रिया है उसे पर कहीं न कहीं पक्षपात का आरोप लग रहा है सभी ने इस वर्ष अतिथि शिक्षक भर्ती की ऑनलाइन प्रक्रिया मांग की थी|
इस बार शिक्षा विभाग द्वारा अतिथि शिक्षक भर्ती के लिए अच्छी व्यवस्था की गई है की अभ्यर्थियों को ऑनलाइन जोइनिंग रिक्वेस्ट का ऑप्शन प्रदर्शित होगा लेकिन भ्रष्टाचारियों ने इसका भी तोड़ निकाल लिया है, अतिथि शिक्षकों के पूर्व पैनल (पूर्व में प्राप्त आवेदन) की जानकारी अपडेट करने के लिए कहा गया था,कई सरकारी स्कूलों के प्रभारियों द्वारा अभ्यर्थियों के स्कूल में दिए गए आवेदन को पैनल में शामिल नहीं किया ताकि अपने सगे-संबंधी एवं परिचित व्यक्तियों को भर्ती में शामिल किया जा सके? तर्क दिया जाता है की अन्य कोई आवेदन प्राप्त नहीं हुए हैं, झूठ बोले और तर्कहीनता की सारी हदें कर रखी है,इतनी भयंकर बेरोजगारी में क्या ऐसे हो सकता की कहीं आवेदन नहीं करें,इस पूरे फर्जीवाला को खत्म करने के लिए समस्त पैनल को निरस्त कर देना चाहिए एवं नवीन पैनल बनना चाहिए

ऐसा इसलिए क्योंकि – 1.पूर्व के वर्षों में अतिथि शिक्षक भर्ती के आवेदन ऑफलाइन माध्यम से हुए थे जिसमें से बहुत से स्कूल वाले ने अपने परिचित व्यक्तियों के आवेदन लिए और अन्य आवेदकों से यह कहकर आवेदन लेने से मना कर दिया की स्कूल में पद रिक्त नहीं है|
2.बहुत से स्कूल वालों ने आवेदन तो सब के लिए लेकिन पैनल में आवेदन को शामिल नहीं किया जाएगा जिससे आवेदक को लगता है उसका नाम नहीं आया होगा|
3.झूठी असहमति- अतिथि शिक्षक भर्ती में यह नियम की उच्च स्कोर कार्ड वाले को प्राथमिकता दी जाती है ऐसे में जिम्मेदार कर्मचारीयों एवं अधिकारियों द्वारा इस बात का रिमार्क दिया गया है कि आवेदक स्कूल ज्वाइन नहीं करना चाहता फिर उसे कम स्कोरकार्ड वाले का चयन कर लिया जाता है।
4.कुछ स्कूल में पूर्व में पढ़ा रहे अतिथि शिक्षक को किसी ना किसी बहाने से बाहर कर दिया जाता है और बाद में अपने परिचित व्यक्तियों को रख लिया जाता है।
इस लिए इन सभी समस्याओं का एक ही निदान है पुराने पैनल को निरस्त कर पूर्ण प्रक्रिया ऑनलाइन माध्यम से नवीन स्तर पर भर्ती प्रक्रिया शुरू हो जो योग्यता प्राप्त है उनका फिर चयन हो जाएगा और जो अयोग्य है वह सब बाहर हो जाएंगे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.