Publisher Theme
I’m a gamer, always have been.

बड़वानी – सुनीता काग ने राष्ट्रीय पावरलिफ्टिंग चौंपियनशिप में जीते 7 मेडल

0 28

रामलाल सोलंकी बौद्धिक भारत बड़वानी

बड़वानी 26 जुलाई 2024/ अक्सर आपने एक महिला शिक्षिका को आपने हाथों खड़ाऊ, कलम या छड़ी लेकर बच्चों को पढ़ाते जरूर देखा होगा लेकिन यही खड़ाऊ उठाने वाले हाथ भारी भरकम लोहे की रिंगे उठाकर राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता में अपने हौसले और साहस भी परिचय देती है तो लोग दांते तले उंगलियों को दबाने लगते है। जिले के छोटे से गांव नागलवाड़ी से निकली दिखने में मासूम महिला, एक पत्नी, एक माँ, एक बहन और एक शिक्षक की भूमिका निभाकर अपने शरीर को आयरन यानी लोहे की तरह मजबूत करने वाली सुनीता काग के चर्चा अब प्रदेश भर में हो रहे है। हो भी क्यो नही क्योकि जिले से एकमात्र महिला जो समय आने पर पुरुषों से भी आगे निकलने का जज्बा जो रखती है और लोहे से खेलती है। लगातार राज्य स्तर की प्रतियोगिताओ में जीत का परचम लहराने वाली सुनीता ने इस बार 7 मैडलो पर कब्जा जमाते हुए राष्ट्रीय पावरलिफ्टिंग में अपनी धाक जमाई है। उल्लेखनीय है कि हाल ही में 21 से 26 जुलाई को इंदौर में आयोजित हुई राष्ट्रीय क्लासिक व इक्विप्ड मास्टर्स पावरलिफ्टिंग चैंपियनशिप मे मध्य प्रदेश का गौरव बढ़ाते हुए बड़वानी जिले की एक मात्र आयरन लेडी सुनीता काग ने 7 मेडल अपने नाम कर लिए वही क्लासिक में सुनीता काग ने 63 किलोग्राम के भार वर्ग में स्क्वाड में गोल्ड ,बेंच प्रेस में सिल्वर, ऑल ओवर 295 किलोग्राम भार उठाकर ब्रांच मेडल अपने नाम किए साथ ही इक्विप्ड 63 किलोग्राम के भार वर्ग में स्क्वाड मे सिल्वर ,बेंच प्रेस में सिल्वर, डेडलिफ्ट में ब्रांच व ऑल ओवर 315 किलोग्राम भार उठाकर सिल्वर मेडल जीत कर इतिहास रच दिया। श्रीमती सुनिता काग शा. उ. मा. वि. लोनसरा खुर्द मे शासकीय शिक्षिका के रूप में पदस्थ हैं और घर परिवार के साथ साथ स्कूल की जिम्मेदारी निभाने के बाद वह जिम में अपना समय बिताती है जिसमे उनके पति व बच्चों का भी भरपूर साथ मिलता है। सुनीता ने बताया कि पावरलिफ्टिंग और वेटलिफ्टिंग की प्रेरणा उन्हें अपने कोच से मिली है साथ ही इस उपलब्धि का श्रेय अपने कोच मनीष गुप्ता, अपने भाइयो और अपने विभाग को दिया हैँ। काग की इस शानदार उपलब्धि पर फिटवेल जिम के संचालक व कोच मनीष गुप्ता व सदस्यों ने बधाई दी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.