रामलाल सोलंकी बौद्धिक भारत बड़वानी
बड़वानी 24 जुलाई 2024/ जिला मलेरिया सलाहकार किरतसिंह कवचे एवं पुरूष स्वास्थ्य कार्यकर्ता श्री शादिक अली ने ग्राम नन्दगाँव, सिरसानी, भामटा, जांगरवा, मोरकट्टा, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भवती, का भृमण कर फील्ड स्टाफ़ को रेपिड फीवर सर्वे, लार्वा सर्वे, लार्वा नष्टीकरण, पानी से भरे गड्डों में टेमोफास टेमोफ़ोस दवाई या मिटटी का जला हुआ ऑयल डालने के निर्देश दिए हैं तथा भवती में मेडिकल अधिकारी से वेक्टर जनित रोगों की स्थिति की चर्चा की गई। शहरी क्षेत्र बड़वानी के नवलपुरा, जलसा होटल में लार्वा सर्वे, नष्टीकरण किया गया तथा फील्ड स्टाफ़, सी.एच.ओ., एएनएम, आशा कार्यकर्ताओं से डेंगू एवं अन्य वाहक जनित रोगों की जानकारी प्राप्त की । साथ ही ग्रामवासियों को डेंगू/मलेरिया नियंत्रण के बारे में विस्तार से समझाइश दी, ग्रामवासियों को लार्वा को नष्ट करने के उपाय बताये गए। इसके साथ ही मलेरिया की रोकथाम के लिए ग्रामवासियों से चर्चा कर बताया कि मलेरिया मादा एनाफिलीज मच्छर के काटने से होता हैं तथा डेंगू/चिकुनगुनिया मादा एडीज मच्छर के काटने से होता हैं। ये दोनों मच्छर साफ पानी में पनपते हैं इसलिए हमें अपने घर एवं घरों के बाहर साफ सफाई का विशेष ध्यान रखना चाहिए साथ ही प्रति 7 दिवस में हमें पानी के बर्तनों कूलर इत्यादि को साफ करके पानी भरना चाहिए । जागरूकता से ही हम मलेरिया, डेंगू से बचा जा सकते है । वेक्टर जनित रोगों की सतत निंगरानी रखने से बीमारियों को नियंत्रित व मलेरिया उन्मूलन के बारे विस्तार से चर्चा की गई । मच्छरों से बचने के अन्य उपाय जैसे मच्छरों को भगाने वाली क्रीम का शरीर के खुले स्थान पर लेप करें, रात को सोने से पहले नीम की पत्तियों का धुँआ करे, पूरी अस्तिन के कपड़े पहने व मच्छरदानी का उपयोग करें, मच्छरों के प्रजनन स्थलों को नष्ट करने के उपाय बताएं गये, पानी से भरे स्थानों में जला हुआ इंजिन का ऑयल डालें या मिट्टी का तेल डालें जिससे मच्छरों के लार्वा को नष्ट किया जा सकता है।

