संजय जायसवाल बौद्धिक भारत सेगांव
सेगांव के खंडवा बड़ौदा मार्ग पर मालबयडी के समीप मोटर साईकिल एक दिशा निर्देश से टकराने से गंभीर हादसा हुआ जिसमे बाईक सवार देवराम रघुनाथ चौहान उम्र 40 वर्ष को सिर पर गंभीर चोटें लगने से मौत हुई, प्राप्त जानकारी अनुसार ये घटना कल देर रात की बताई जा रही हैं ये घटना जुलवानियां थाना क्षेत्र में घाटी, समाचार लिखे जाने तक इस घटना का कारण सामने नहीं आया हैं।

