जगदीश सीरवी मल्काजगीरी/ मेडचल बौद्धिक भारत
बालाजी नगर स्थित श्री आईमाता मंदिर (बडेर) में गुरु पूर्णिमा कार्यक्रम आयोजित किया गया । इस अवसर पर प्रसादी के लाभार्थी छोगाराम सोलंकी ,पारसीगुटा उपाध्यक्ष भंवर बाई , बालाजी नगर अध्यक्ष जयराम पंवार,उपाध्यक्ष नारायण लाल बर्फा, सचिव हरिलाल चोयल, कोषाध्यक्ष नरेश सोलंकी, घेवर चन्द्र चोयल ,देवासी समाज अध्यक्ष सांवलराम देवासी, आईमाता जी भजन मंडली बालाजी नगर द्वारा अचलाराम हाम्बड़ , मोहनलाल भायल,जमना बर्फा, हन्जा बर्फा, पुष्पा देवी चोयल, कमला चोयल भंवर देवी लचेटा सहित समाज के अनेक गणमान्य उपस्थित रहे।
