डॉ राकेश पाण्डेय स्टेट ब्यूरो उत्तर प्रदेश
चंडीगढ़ चंडीगढ़ से गोरखपुर जा रही ट्रेन गोंडा में हुआ बड़ा हादसा 12 डिब्बे पटरी से उतर गये ये हादसा गोण्डा जंक्शन से आगे मनकापुर रेलवे स्टेशन के पास हुआ,,हादसा इतना भयानक था की रेल के 6-7 डिब्बे पटरी से दूर छटक कर पलट गये, रेल के अलाधिकारी घटना स्थल पर रवाना हो गये हैं इस घटना मे लगभग 40-50 यात्री घायल होने की सूचना है कुछ की नीचे दबे होने की भी आशंका है, यात्री सुविधा हेतु इन मोबाइल नंबर पर सम्पर्क कर सकते है।
लखनऊ – 8957409292 , गोण्डा – 8957400965
