Publisher Theme
I’m a gamer, always have been.

स्व.डॉ. बी.आर. चौधरी को श्रद्धाजंलि देने पहुंचे सैकड़ो लोग हुए भावुक

0 92

नारायणलाल सेंणचा बौद्धिक भारत बेंगलुरु

जोधपुर : उचियार्डा,बिलाड़ा के यशस्वी सपूत..जोधपुर शहर निवासी, कृषि विश्व विद्यालय जोधपुर के माननीय कुलपति महोदय “डॉ. बी.आर. चौधरी के निधन पर दिनांक 14.06.2024 शुक्रवार को आपके जोधपुर स्थित निवास के पास (रूप नगर पार्क, मारवाड़ रेजेन्सी होटल के पीछे, पावटा ‘सी’ रोड, जोधपुर) में तीये की बैठक आयोजित की गई। तीये की बैठक में अधोलिखित पदाधिकारियों द्वारा अग्रेषित शोक संवेदना पत्र प्राप्त हुए। राजस्थान के राज्यपाल माननीय कलराज मिश्र साहब एवं राजस्थान सरकार की ओर से जोधपुर कलेक्टर प्रोटोकॉल तथा पाली सांसद पी.पी. चौधरी, कृषि विश्व विद्यालय के निदेशक- डॉ. एम.एल. मेहरिया, जेएनवीयू के वी.सी. प्रो. डॉ. कन्हैयालाल श्रीवास्तव, महाराणा प्रताप कृषि एवं प्रोद्योगिकी विश्वविद्यालय, उदयपुर के वी.सी.- डॉ अजीत कुमार (कर्नाटक), काजरी के पूर्व निदेशक- डॉ. अमरसिंह फरोदा के साथ ही विभिन्न सरकारी विभागों, कृषि संस्थाओं, प्रभागों, उपक्रमों के उच्च प्रशासनिक पदाधिकारीयों, प्रभागाधिकारियों एवं संस्था अध्यक्षों नें शोक संवेदना पत्र अग्रेषित कर भावभिनी श्रद्धांजली अर्पित करते हुए संवेदनाऐं प्रकट की। बैठक में प्राप्त उपरोक्त शोक संवेदना पत्रों को सीरवी समाज जोधपुर के समन्वयक पन्नालाल हाम्बड़, सचिव रतनलाल लेरचा तथा अ.सी.स.कर्मचारी वेलफेयर सोसायटी के सचिव तुलसाराम देवड़ा नें तीये के बैठक में पढकर अवगत करवाया। विभिन्न विभागो कें उपस्थित पदाधिकारियों ने भी श्रद्धांजली उद्बोधन देते हुए डॉ. बर्फा साहब की अमर आत्मा को राजकीय सम्मान के साथ भावभिनी श्रद्धांजली अर्पित की। शोक संवेदना सन्देशों में बताया कि डॉ. बी.आर. चौधरी साहब सादा जीवन एवं उच्च विचारों के साथ ही ईमानदारी एवं अनुशासन प्रिय राजकीय सेवा की अति प्रेरणात्मक मूरत थे। आप जैसे क्रियाशील एवं योग्य व्यक्तित्व का सानिध्य में निःसन्देह समुचे कृषि विभाग में नये, अविस्मरणीय एवं ऐतिहासिक आयाम स्थापित हुए है। इस कार्यक्रम में सैकड़ो की सख्या में लोगों ने बी.आर.चौधरी के चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धाजंलि दी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.