Publisher Theme
I’m a gamer, always have been.

ऑपरेशन प्रहार के तहत जुआ खेलते 7 को पकड़ा

0 47

जगदीश व्यास बौद्धिक भारत बड़वानी

श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय बड़वानी श्री पुनीत गेहलोद के द्वारा जिला बड़वानी में ऑपरेशन प्रहार चलाया जा रहा है जिसमे जिले में अवैध जुआ, सट्टा की धरपकड़ हेतु जिले के समस्त थाना प्रभारीगण को निर्देशित किया गया है। थाना प्रभारी वरला निरीक्षक माधव सिंह ठाकुर द्वारा ग्राम बलवाड़ी में अवैध जुए की मिली सूचना पर कार्यवाही हेतु एक टीम गठित कर पुलिस अधीक्षक महोदय बड़वानी श्री पुनीत गेहलोद के निर्देशन में व श्रीमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री अनिल पाटीदार, श्रीमान एसडीओपी महोदय सेंधवा श्री कमलसिंह चौहान व्दारा अवैध सट्टा, जुआ पर पूर्ण रूप से अंकुश लगाने हेतु निर्देशित किया गया था थाना प्रभारी वरला व पुलिस व्दारा मुखबीर तंत्र सक्रिय कर दिनांक 15.06.2024 को वरला पुलिस को मुखबिर व्दारा सूचना मिली की ग्राम बलावडी मे दो जगहो पर कुछ व्यक्ति 52 तास पत्तो से जुआ खेल रहे है । पुलिस व्दारा त्वरित कार्यवाही करते हुए दोनो स्थानो से आरोपीयो को जुआ खेलते घेराबंदी कर दबीश देकर गिरफ्तार किया गया आरोपियो से मौके पर ही कार्यवाही करते हुए पुलिस व्दारा नगदी 2550 रू. जप्त किये गये तथा आरोपीगणो को मौके पर नोटिस देकर रिहा किया गया । किन्तु आरोपीगण नोटिस पर छुटने के बाद आपस में पुलिस को सूचना देने की बात पर विवाद करने लगे और क्षेत्र की शांति व्यवस्था भंग करने लगे । क्षेत्र की शांति व्यवस्था भंग होते देख पुलिस व्दारा त्वरित कार्यवाही करते हुए कोई संज्ञेय अपराध घटित न हो आरोपीगणो को धारा 151 द.प्र.स. के तहत मौके से गिरफ्तार किया गया तथा माननीय न्यायालय सेंधवा के न्यायालय में पेश किया गया ।
आरोपीः-1. मनोज पिता ओंकार जाधव उम्र 38 वर्ष निवासी बलवाडी, 2.भुपेन्द्र पिता दारासिंग राठौड उम्र 28 वर्ष निवासी बलवाडी, 3.कृष्णा पिता अजमल पंवार उम्र 29 वर्ष निवासी गंगानगर बलवाडी, 4.तेरसिंग पिता वाहरिया उम्र 35 वर्ष निवासी घेगांव, 5.रविन्द्र पिता दशरथ राठौर उम्र 36 वर्ष निवासी बलवाडी, 6. शरद पिता कालु सेलकर उम्र 57 वर्ष निवासी बलवाडी 7. रमेश पिता पराग जाधव उम्र 25 वर्ष निवासी बलवाडी
विशेष भुमिका-
पुलिस की इस कार्यवाही में थाना प्रभारी वरला निरी. माधवसिंह ठाकुर, उनि विकास बेनल , का.वा. सउनि राजेश नैय्यर, आर. 175 राहुल सोलंकी, आर. 191 बलीराम अछाले, आर. 604 नवीन मेहता, आर. 145 भेरूसिंह सिटोले की विशेष भुमिका रही।

Leave A Reply

Your email address will not be published.