Publisher Theme
I’m a gamer, always have been.

खरगोन एसपी धर्मराज मीणा ने किया कसरावद थाने का किया ओचक निरीक्षण

0 47

मुकेश शर्मा बौद्धिक भारत खरगोन

पुलिस अधीक्षक खरगोन श्री धर्मराज सिंह मीना ने किया कसरावद थाने का औचक निरीक्षण पुलिस थाने की व्यवस्थाओं का लिया जायजा थाना प्रभारी को दिए आवश्यक दिशा निर्देश पत्रकारों से चर्चा करते हुए पुलिस अधीक्षक श्री धर्मराज सिंह ने बताया कि डीजीपी साहब के निर्देश पर हम थानों का औचक निरीक्षण कर रहे हैं आम जनता को थाने से जो अपेक्षाएं हे वह उन्हें मिलनी चाहिए और थाने का बेसिक वर्क है वह भी बेहतर होना चाहिए।

साथ ही हम क्षेत्र में हो रही दुर्घटनाओं को लेकर भी चिंतित है हम योजना बना रहे हैं जिसमें आधुनिक तकनीक का उपयोग भी किया जाएगा जिससे दुर्घटनाओं को रोका या कम किया जा सके इसके साथ ही हम जवानों को भी प्रशिक्षित कर रहे हैं जिससे नए समय के जो अपराध है जिसे साइबर क्राइम या नए कानून का इन्वेस्टिगेशन या डिटेक्शन बेहतर तरीके से किया जा सकेगा। आने वाले समय में आप हमारी पुलिसिंग के पैटर्न में भी बदलाव देखेंगे साथ ही प्रयास करेंगे कि आम नागरिकों की चिंता करने वाली सेंसिटिव पुलिस हम लोग बना सके इस अवसर पर एसडीओपी मनोहर सिंह गवली ,थाना प्रभारी मंसाराम रोमेड सहित थाने का का स्टाफ उपस्थित रहा।

Leave A Reply

Your email address will not be published.