योगेश टाक बौद्धिक भारत सरूपगंज
राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय सिवेरा में वन विभाग द्वारा समाजसेवा शिविर लगाया जिसमे पोधा रोपण किया पक्षियों के लिए परिण्डे लगाए पोस्टर से वन्य जीवों की प्रदर्शनी लगाई तथा वन्य जीवों के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी अंजू चौहान ने अध्यन कर रहे छात्र छात्राओं को दी

शिविर में बाबूलाल मीणा प्रधानाचार्य, बदाराम मेघवाल शिविर प्रभारी, कमलेश घांची, व्याख्याता एवं अंजू चौहान वन विभाग पिण्डवाडा ने कार्यक्रम में भाग लिया।