मां नर्मदा की परिक्रमा के दौरान अपने अंतिम पड़ाव पर 5 वर्ष की बालिका नैनेश्वरी आज ओंकारेश्वर पहुंच चुकी हैं
छोटू चौहान बौद्धिक भारत खंडवा
नर्मदा परिक्रमा सेवा संघ के द्वारा हम सभी बहनों ने नैनेश्वरी को ओंकारेश्वर में तुलसी की माला भेंट कर के स्वागत किया। नैनेश्वरी के माता पिता ने चर्चा के समय बताया की बच्ची रोज सुबह 4 बजे उठ जाती है प्रतिदिन 30 से 40 किलोमीटर चल लेती है

रास्ते में मम्मी पापा से ज़िद भी नही करती की गोद में उठा लो , सारा दिन उसके चहरे पर चमक रहती है उसे मां नर्मदा की पूरी आरती कंठस्थ है, 3400 km की परिक्रमा पूर्ण करने में उन्हें 6 माह 2 दिन का समय लगा,कल दिनांक 28 मई को विधि विधान पूर्वक पूजा पाठ करने के पश्चात ओमकार महाराज और ममलेश्वर महाराज को जल चढ़ाने के उपरांत यात्रा पूर्ण होगी।