Publisher Theme
I’m a gamer, always have been.

प्रशासन बेबस, अव्यवस्था हावी, मंदिर में भगवान के सामने रुपए लेते हुए वीडियो हुआ वायरल

0 31

मंदिर प्रशासन द्वारा नियम कानून की खुलेआम उड़ाई जा रही है धज्जियां

छोटू चौहान बौद्धिक भारत खंडवा

ओंकारेश्वर पवित्र तीर्थ नगरी के मंदिर परिसर में लगे कर्मचारी और वीआईपी दर्शन, नौका विहार टेंपो से मंदिर पहुंचाने तक मोटी रकम लेकर खुलकर लूटपाट गदर मचाई जा रही है। जिससे धार्मिक आस्था को ठेस पहुंचाने व छवि धूमिल करने की भरपूर कोशिश असामाजिक तत्वों के द्वारा की जा रही है। ज्योतिर्लिंग दर्शन के नाम पर खुलेआम, लूटपाट, ठगी ओंकारेश्वर ज्योतिर्लिंग मंदिर परिसर में इतनी अव्यवस्था है ना तो वीआईपी को और ना ही जनरल लाइन के श्रद्धालु को होते हैं ज्योतिर्लिंग भगवान के दर्शन। मंदिर प्रशासन अव्यवस्थाओं के घेरे में।प्रतिदिन हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं का आने का दौर जारी है। वही असामाजिक तत्वों के द्वारा प्रशासन के नाक में दम कर रखा है। एक लाइसेंस पर अनेक नावे नर्मदा में संचालित कर हजारों रुपए की मोटी रकम वसूली जा रही है। वहीं टेंपो चालकों के द्वारा मनमाने तरीके से किराया वसूली कर तीर्थ नगरी की छवि को धूमिल किया जा रहा है। लगातार विरोध करने के बाद भी प्रशासन बेबस ,असहाय और लाचार नजर आ रहा है। कलेक्टर अनूप सिंह की फटकार के बाद ताबड़तोड़ राजस्व और नगर परिषद की कार्रवाई से क्षेत्र में हड़कंप मच गया है। भाजपा मछुआ संघ नगर अध्यक्ष, नाविक संघ अध्यक्ष और उसके भाई पर शासकीय कार्य में बाधा उत्पन्न करने का मामला दर्ज दोनों भाई गिरफ्तार जेल भेजा।

Leave A Reply

Your email address will not be published.