Publisher Theme
I’m a gamer, always have been.

सुदर्शन वाहिनी जुलवानिया द्वारा इमरान मोहनिस बेग पर कार्यवाही को लेकर सोपा गया ज्ञापन

0 22

रामलाल सोलंकी बौद्धिक भारत जुलवानिया

जैसा कि 22 मई 2024 को सेंधवा शहर में एक जेहादी इमरान मोहसिन बेग उम्र 30 वर्ष जो कि ऑटोचालक है जिसने सेंधवा में रहने वाली 9 वर्षीय मासूम बच्ची को अगवाह कर उसके साथ दुष्कर्म कर उसके सेंधवा के किला गेट में छोड़ भाग गया जिसे प्रशाशन द्वारा गिरफ्तार कर लिए गया है लेकिन सुदर्शन वाहिनी संगठन मांग करता है कि ऐसे हवस के मौलवि का एनकाउंटर कर दिया जावे या जल्द से जल्द फाँसी की सजा दी जाए व इनका मकान बुलडोजर चलाकर जमींदोज किया जाए व मासूम बच्ची को इंसाफ दिया जाए हमारा आपसे निवेदन है कि ऐसे कृत्य करने वालो के लिए ऐसा कठोर कानून बनाया जाए जिससे की अपराधी हवस के हैवानो की रूह कांपने लगे या तो ऐसे बलात्कारियो को अरेस्ट कर सीधे 2 या 3 दिनों में बीच चौराहे पर गोली मार इनकाउंटर किया जाए या इन्हें फाँसी पर लटका दिया जाए यदि कानून कठोर होगा तो ऐसे हवसी बलात्कार करने से पहले सोचे हमारा कानून कहि ना कहि मजोर नजर आता है जिस कारण इमरान जैसे हवसी बच्चियों के साथ कुकृत्य करने से इन्हें कानून का कोई डर नही होता है व इनके हौसले बुलंद होते है यदि कानून में बदलाव होगा तो आगे इस तरह की घटनाओं पर लगाम लगाया जा सकता है हमारे कानूनी प्रक्रिया को कठोर किया जाना बहुत जरूरी हो गया है, इस दौरान तहसील अध्य्क्ष विनोद चावड़ा, तहसील उपाध्यक्ष आदित्य गुप्ता, कमलेश, प्रिंस अमन यादव ,हर्ष यादव, पीयूष आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.