Publisher Theme
I’m a gamer, always have been.

किसानों द्वारा कॉटन बीज की कालाबाजारी को लेकर कसरावद जय स्तंभ पर किया गया चक्का जाम, चक्का जाम करीब एक घंटा लगा रहा

0 21

मुकेश शर्मा बौद्धिक भारत खरगोन कसरावद

कसरावद निमाड़ क्षेत्र पूरी तरह कॉटन की खेती करने में मशहूर है कपास कॉटन बीज नहीं मिलने एवं बीज की कालाबाजारी को लेकर किसानों द्वारा जय स्तंभ चौराहे कसरावद पर चक्का जाम किया गया किसानों का आरोप है कि कसरावद कृषि सेवा केंद्रो पर कपास कॉटन बीज राशि 659 बीजीटू की कालाबाजारी बड़े जोर शोर से की जा रही है इस बीज की निर्धारित कीमत 864 रुपए है इनके द्वारा निर्धारित कीमत की दर से अधिक ₹1300 में कृषि सेवा केंद्रों के माध्यम से ब्लैक मे बेचा जा रहा है

इसको देखते हुए किसानों ने सुबह से ही रोड को पूरी तरह बंद कर दिया था जहां पर पुलिस प्रशासन तहसीलदार डॉक्टर मुन्ना अड़ भी मौके पर पहुंचे एवं किसानों को उनके द्वारा समझाइस दी गई तहसीलदार द्वारा बताया गया कि कल 4:00 बजे तक एक पावती पर दो पैकेट प्रत्येक किसान को वितरण किए जाएंगे जहां पर किसानों ने समझते हुए चक्का जाम खोल दिया गया। फिर से यातायात सुचारु हुआ रूप से चालू कर दिया गया

Leave A Reply

Your email address will not be published.