Publisher Theme
I’m a gamer, always have been.

निर्धारित स्थान के अभाव में अस्त व्यस्त लग रहे वाहन टेंपो चालक कर रहे मनमानी से श्रद्धालुओं की फजीहत

0 20

छोटू चौहान बौद्धिक भारत खंडवा

तीर्थ नगरी ओकारेश्वर में पुराने बस स्टैंड से नागर घाट के बीच लगता है प्रतिदिन लंबा लंबा जाम आए दिन हो रहे विवाद सरकारी भूमि पर कुछ दुकानदार दुकान लगाकर दुकान लगाने के कारण भी विवाद की स्थितियां बन रही है
इसको लेकर समाजसेवी प्रदीप ठाकुर ने कलेक्टर अनूप कुमार सिंह तथा पुलिस अधीक्षक मनोज राय को सुझाव देते हुए कहा कि ओंकारेश्वर में बढ़ती वाहनों की संख्या तथा तीन चार पहिया वाहनों की लंबी-लंबी कतार के कारण पैदल चलना भी दु भर हो रहा है पुराने बस स्टैंड से नागर घाट की ओर बैटरी चली त वाहनों को प्रवेश दिया जाए
जिससे आए दिन होने वाले विवादो की स्थिति से निपटा जा सकता है

ओंकारेश्वर में लगभग 500 से अधिक टेंपो का संचालन हो रहा है परिवहन विभाग नगर परिषद पुलिस प्रशासन को अब यातायात व्यवस्था को गंभीरता से लेन की आवश्यकता है ज्योतिर्लिंग ओंकारेश्वर जेपी चौक मार्ग तथा ममलेश्वर बालवाड़ी क्षेत्र से होते हुए कई टेंपो यातायात व्यवस्था बिगाड़ रहे हैं वाहनों को निर्धारित स्टैंड बनाकर पुलिस एवं नगर परिषद परिवहन विभाग तालमेल बनाकर व्यवस्था करें जिससे श्रद्धालुओं पुलिस विभाग वाहनों को सुव्यवस्थित करवाने में सहयोग प्रदान करें तो सुचारू रूप से व्यवस्था की जा सकती है थाना प्रभारी अनूप सिंदिया ने कहा टेंपो चालकों की बैठक लेकर शीघ्र व्यवस्था सुचारू रूप से कि जाएगी समय-समय पर चालानी कार्रवाई पुलिस द्वारा की जाती है

Leave A Reply

Your email address will not be published.