Publisher Theme
I’m a gamer, always have been.

थाना बडवानी पुलिस ने नकबजनी की वारदात का किया खुलासा

0 32

अपने ही घर में चोरी की घटना को अंजाम देने वाला आरोपी पुलिस की गिरफ्त में

रामलाल सोलंकी बौद्धिक भारत बड़वानी

दिनांक 16.02.2024 को पुलिस थाना बडवानी पर भावना पति राधेश्याम कचनारे निवासी ब्रज बिहार कालोनी बडवानी ने सूचना दिया की दिनांक 15.02.2024 को रात करीब 08.00 घर का ताला लगाकर वह ओर उसकी लड़की निमपुरा बडवानी में उसके रिश्तेदार के यहां चली गई है थी एवं लडका दर्शन उसके दोस्त के घर गया हुआ था l आज सुबह घर आकर देखा तो घर का ताला टुटा हुआ था, घर के अंदर जाकर देखा तो अलमारी का ताला भी टुटा हुआ था, जिसमें रखे सोने के जेवर एक जोड़ टाप्स,एक जोड़ झेले, एक जोड झुमकी, 02 सोने की चैन, एक जोड़ कान की बाली, एक सोने का पेन्डल कुल किमती करीबन 3 लाख रुपये के नही थे, कोई अज्ञात बदमाश घर का ताला तोडकर चोरी कर ले गया है । रिपोर्ट पर अपराध क्र 106/2024 धारा 457,380 भादवि का पंजीबध्द कर विवेचना में लिया गया ।

मामले का किस प्रकार हुआ खुलासा:–
कस्बा बडवानी व आस-पास क्षैत्र में बढ रही चोरियों की घटनाओं को ध्यान में रखते हुए श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय श्री पुनीत गेहलोद के दिशा निर्देशन मेंव श्रीमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय बडवानी श्री अनिल पाटीदार, श्रीमान एसडीओपी महोदय श्री दिनेश सिंह चौहान के मार्गदर्शन में मामले का बारिकी से अनुसंधान करने व चोरी गया मश्रुका की बरामदगी करने हेतु थाना प्रभारी बडवानी दिनेश सिंह कुशवाह को निर्देशित किया गया । थाना प्रभारी बडवानी दिनेश सिंह कुशवाह के नेतृत्व में पुलिस टीम को मुखबिर से सूचना मिली की उपरोक्त अपराध की फरियादिया का लड़का दर्शन व उसका दोस्त जितु यादव घटना दिनाँक की रात को बृज विहार कालोनी के आसपास देखे गये थे दोनों ही मादक पदार्थो के सेवन के आदि है व पुर्व मे दर्शन मादको पदार्थो की तस्करी मे लिप्त रह चुका है व जेल भी जा चुका है घटना दिनाँक के बाद से ही दर्शन के हाव भाव मे काफी परिवर्तन लग रहा है अगर दर्शन से पुछताछ होगी तो अपराध का खुलाशा हो सकता है । सूचना पर विश्वास कर फरियादीया के लडके दर्शन व उसके दोस्त जितु यादव को हिरासत में लेकर हिकमत अमली से पुछताछ की गई जिन्होने घटना कारीत करना स्वीकार किया व चोरी गये जेवर पेश किये जिन्हे पंचानों के समक्ष जप्त किये गये एवं आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय बडवानी पेश किया गया ।

विशेष भूमिकाः-
थाना प्रभारी बड़वानी, निरीक्षक दिनेश सिंह कुशवाह, उनि रविन कन्नोज, प्र.आर.70 शैलेन्द्रसिहं परिहार हमराह प्र.आर. 407 संदेश पांचाल, आर. 09 सरदारसिहं, आर. 295 पवन, आर. 254 दीपक का योगदान सराहनीय रहा है ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.