सुभाष पटेल बौद्धिक भारत राजपुर
इन दिनों खजुरी में संत सिंगाजी महाराज का भव्य मेला चल रहा है रोजाना हजारों की संख्या में भक्त जन व आसपास के ग्रामीण जन आ रहें हैं मेला ग्राउंड में दुकानें पुरी लगने के कारण कुछ व्यापारियों ने मैन रोड पर ही छोटी दुकाने लगा रखी है जिससे रोड पर जगह कम होने के कारण मोटरसाइकिल व बड़े वाहनों को निकलने पर भारी जाम लग जाता है और कुछ वाहन तो रोड के ऊपर ही खड़े कर दिए गए हैं जिसके कारण पैदल चलने वालों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है मेन रोड पर इतना ट्राफिक होने के बाद कोई ध्यान नहीं दे रहा है इस संदर्भ में जब हमने पंचायत सचिव से बात की तो उन्होंने कहा कि हम जल्द पुलिसकर्मियों से बात कर के ट्राफिक हटवाने की बात कही।
