Publisher Theme
I’m a gamer, always have been.

शासकीय गली में किये जा रहे अतिक्रमण को लेकर आज से धरने पर बैठेंगे पुरोहित

0 120

छोटू चौहान बौद्धिक भारत खंडवा

तीर्थ नगरी में दिन प्रतिदिन अतिक्रमण को लेकर वाद विवाद और कब्जे की प्रतिस्पर्धा है चली आ रही है जिसके अंतर्गत तीर्थ नगर ओंकारेश्वर के पुरोहितों को भी अतिक्रमण को लेकर कई दिनों से शिकायत किए जाने के बाद भी हड़ताल पर बैठने की स्थिति पैदा हो गई आज बुधवार से नगर के वरिष्ठ पुरोहित एवं कांग्रेस के गद्यावर नेता और पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष को अतिक्रमण के विरोध में हड़ताल पर बैठना पड़ रहा है शासन प्रशासन की क्या मनसा है आगे जांच के बाद विषय खुलासा किया जाएगा इसके अंतर्गत वरिष्ठ पत्रकार पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष समाजसेवी पुरोहित पुजारी तीर्थ इकाई के प्रदेश अध्यक्ष जयप्रकाश पुरोहित ने पत्रकारों को बताया की वार्ड 13 में ओंकारेष्वर मंदिर के पास कमानी गली में चेनल दरवाजे लगा लिया। तत्कालीन एस डी एम चंदर सिंह सोलंकी जी को दिया। 1 अगस्त को खंडवा जाकर कलेक्टर महोदय को चेम्बर में आवेदन दिया ,10 अगस्त को नगर परिषद कार्यालय में मुख्य कार्य पालन अधिकारी शैलेन्द्र चौहान को चेम्बर में दिया ।5 सितम्बर मंगलवार को खंडवा कलेक्ट्रेट में जनसुनवाई में दिया है।किंतु अभी तक गली के अतिक्रमण ओर बिना अनुमति निर्माण को हटाया नही है।इसलिए में 13 सितम्बर बुधवार से नगर परिषद के सामने धरने पर बैठ रहे हैं। शुभम पिता सतनारायण अग्रवाल ने संवाददाता को बताया हमारा किसी भी प्रकार का अतिक्रमण नहीं है शासन प्रशासन जमीन की नपती करके निर्णय कर लेगा वहां किसी भी प्रकार का वाद विवाद नहीं है। नगर परिषद सीएमओ शैलेंद्र चौहान ने कहा मामला जांच में है एसडीएम पुनासा और नगर परिषद राजस्व निरीक्षक नीरज रावत कार्रवाई कर रहे हैं दस्तावेज देखकर जांच की जाएगी अभी मामला जांच में है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.