Publisher Theme
I’m a gamer, always have been.

चित्रकूट विधायक नीलांशु चतुर्वेदी द्वारा जल अभिषेक यात्रा का दूसरा चरण आज से आरम्भ किया गया।

0 54

नीरज रवि वर्मा बौद्धिक भारत सतना

मध्यप्रदेश सतना जिले के चित्रकूट विधायक द्वारा पुरुषोत्तम मास की एकादशी तिथि दिनांक 29/7/2023 से चित्रकूट के महाराजा धीराज श्री मतगजेंद्र नाथ स्वामी का माँ मंदाकनी के जल से अभिषेक करने के पश्चात जल लेकर यात्रा आरम्भ की गई यह यात्रा प्रथम दिवस में चकर लालपुर के शिव बाबा मंदिर से आरम्भ होकर ब्राम्भ कुंड तक जाएगी यात्रा।जल अभिषेक यात्रा का समापन दिनांक 2/8/2023 को कालिंजर पहुँचेगी जहाँ पर चित्रकूट विधानसभा की जनता और शिव भक्तों के साथ माँ मंदाकिनी के जल से भगवान नीलकंठ महादेव का जलाभिषेक किया जायेगा आज यात्रा के पहले दिन एक हजार से अधिक संख्या में शिव भक्त एवं कांग्रेस के कार्यकर्ताओं साथ यात्रा आगे बढ़ रही है ।सभी मे यात्रा को लेकर काफी उत्साह है।।

Leave A Reply

Your email address will not be published.